सब्सक्राइब करें

Bigg Boss: शो का हिस्सा बने इन कलाकारों में मिली बड़ी पहचान, कोई बॉलीवुड तो कोई सोशल मीडिया पर बना स्टार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Sun, 23 Jan 2022 11:13 PM IST
सार

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है। इस सीजन का हिस्सा बनने वाले कई सदस्य मनोरंजन जगत के जाने- माने कलाकार होते हैं। 

विज्ञापन
Bigg Boss: These actors got a big recognition after became a part of the show becomes stars in Bollywood and social media
शहनाज गिल - फोटो : इंस्टाग्राम

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है। इस सीजन का हिस्सा बनने वाले कई सदस्य मनोरंजन जगत के जाने- माने कलाकार होते हैं। तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनसे दर्शक पहली बार इस शो के जरिए रूबरू होते हैं। ऐसे में यह शो कई कलाकारों के लिए एक बड़े प्लेटफार्म का काम कर रहा है, जिन्हें लोग कम ही जानते थे। अपने प्रदर्शन से लोगों का मनोरंजन करने वाले कई कलाकार अब बड़े स्टार बन चुके हैं। आइए जानते हैं बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में जो अब मनोरंजन जगत में काफी मशहूर हो चुके हैं-

 

शहनाज गिल 

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल को दर्शकों ने शो में बेहद पसंद किया था। शो के दौरान उनकी हरकतों और चुलबुलेपन पर दर्शकों ने जमकर अपना प्यार उठाया था। शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आई थी। यही वजह थी कि शो से निकलने के बाद उन्हें देशभर में एक अलग पहचान मिल गई। सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वालीं शहनाज गिल अब एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं।

Trending Videos
Bigg Boss: These actors got a big recognition after became a part of the show becomes stars in Bollywood and social media
आसिम रियाज - फोटो : इंस्टाग्राम

असिम रियाज 

बिग बॉस 13 के रनर- अप रहे आसिम रियाज इस शो में आने के बाद कई बड़े म्यूजिक एल्बम का हिस्सा रह चुके हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी अब उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है। पेशे से एक मॉडल रहे आसिम को शो से पहले बहुत ही कम लोग जानते थे। लेकिन बिग बॉस 13 में उन्होंने बड़े सितारों को पीछे छोड़ते हुए फिनाले में जगह बनाई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bigg Boss: These actors got a big recognition after became a part of the show becomes stars in Bollywood and social media
सनी लियोनी पार्टी लुक - फोटो : instagram/sunnyleone

सनी लियोनी

जिस्म 2 से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली सनी लियोनी भी बिग बॉस 5 में नजर आ चुकी हैं। इस शो का हिस्सा बनने के बाद सनी कई फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले बहुत कम ही लोग उन्हें जाना करते थे। इतना ही नहीं अभिनेत्री को शो के दौरान ही विक्रम भट्ट ने अपनी फिल्म ऑफर कर दी थी।

 

Bigg Boss: These actors got a big recognition after became a part of the show becomes stars in Bollywood and social media
नोरा फतेही - फोटो : सोशल मीडिया

नोरा फतेही 

बिग बॉस के सीजन 9 में बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाली नोरा फतेही अब बॉलीवुड का जाना- माना नाम बन चुकी हैं। अपने बेहतरीन डांस मूव्स और खूबसूरती के लिए मशहूर नोरा आज कई मशहूर गानों में नजर आ चुकी हैं। इंडस्ट्री में मशहूर होने से पहले अभिनेत्री ने बाहुबली फिल्म के गाने मनोहारी में भी डांस किया था, लेकिन उन्हें शोहरत बाद में हासिल हुई।

विज्ञापन
Bigg Boss: These actors got a big recognition after became a part of the show becomes stars in Bollywood and social media
गौतम गुलाटी - फोटो : Social Media

गौतम गुलाटी 

बिग बॉस 8 के विनर रह चुके गौतम गुलाटी को इस शो के बाद बॉलीवुड में भी जगह मिली। शो जीतने के बाद गौतम अजहर, बहन होगी तेरी और राधे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed