कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। कपिल शर्मा के टीवी पर कमबैक करते ही शो की टीआरपी काफी अच्छी जा रही है जिससे कपिल काफी खुश हैं। शादी के बाद कपिल की टीवी पर नई पारी सबको काफी रास आ रही है। इस बीच कपिल के शो में 'ठाकरे' फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची। इस दौरान कपिल ने अपनी शादी को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर उनकी पत्नी गिन्नी को बुरा लग सकता है।
{"_id":"5c45dcefbdec22738c0f0be1","slug":"during-the-show-kapil-sharma-says-his-wedding-with-ginni-chatrath-is-pr-stunt","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शादी के एक महीने बाद ही कपिल शर्मा ने गिन्नी से शादी की खुद खोली पोल, जानकर नहीं होगा यकीन","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
शादी के एक महीने बाद ही कपिल शर्मा ने गिन्नी से शादी की खुद खोली पोल, जानकर नहीं होगा यकीन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शिप्रा सक्सेना Updated Mon, 21 Jan 2019 08:26 PM IST
विज्ञापन

Kapil Sharma Ginni Chatrath wedding
- फोटो : Instagram

Trending Videos

kapil sharma with ginni chatrath
- फोटो : instagram
दरअसल, फिल्म ठाकरे की स्टारकास्ट नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। शो के दौरान कपिल ने मजाकिया अंदाज में अपनी शादी को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शो के दौरान कपिल ने शो में मौजूद दर्शकों से बार-बार अपनी शादी का जिक्र करते रहते हैं। बातचीत दौरान कपिल ने अपनी शादी की पीआर स्टंट तक कह डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन

Kapil Sharma
- फोटो : twitter
कपिल शर्मा के मेहमान इस बार नवाजुद्दीन और अमृता राव बने थे। हमेशा की तरह इस बार भी शो में पहुंचीं हीरोइन अमृता राव से फ्लर्ट करते दिखे। शो में कपिल के इस बर्ताव को देखकर अमृता ने कपिल से कहा - 'अब आप कपल शर्मा बन गए हैं, यह काम रहने दीजिए। तभी कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा - यह सब तो पीआर स्टंट है। मैं तो बस फिल्म के किरदार की तैयारी कर रहा था, बस तस्वीरें सामने आ गईं।'

कपिल शर्मा व पीएम नरेंद्र मोदी
- फोटो : Twitter
आपको बता दें, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा भी मौजूद थे। कपिल ने बाकी फिल्मी हस्तियों के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात भी की। इवेंट के बाद कपिल शर्मा ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की। जिस पर पीएम मोदी ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया।
Respected pm Sh @narendramodi ji,it was nice meeting u n great knowing ur inspiring ideas and progressive views about our film industry and our nation. N sir I must say u have a great sense of humor too! regards 🙏 pic.twitter.com/2fDpGC2qwh
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 19, 2019
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 20, 2019
विज्ञापन

kapil sharma
- फोटो : twitter
कपिल शर्मा ने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपसे मिलकर और हमारी फिल्म इंडस्ट्री के विकास के लिए आपके नए विचार जानकर बहुत अच्छा लगा। औऱ मैं यह जरूर कहूंगा कि आपका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है।' प्रधानमंत्री ने भी कपिल के ट्वीट पर जवाब दिया, 'जब कपिल शर्मा किसी के सेंस ऑफ ह्यूमर की प्रशंसा करें तो यह उस व्यक्ति को खुश करता है और मैं कोई अपवाद नहीं हूं।'