सब्सक्राइब करें

Janhvi Kapoor: समय और जरुरत के हिसाब से बनाए रिश्तों से दूर रहती हैं जान्हवी कपूर, लड़कियों को दी ये सलाह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Tue, 23 Jul 2024 07:08 PM IST
सार

हाल में ही अभिनेत्री ने आज कल के समय और जरुरत के हिसाब से बनाए रिश्तों पर बात की है।

विज्ञापन
Ulajh actor Janhvi Kapoor does not find situationships concept pleasant advised  girls to come out from this
जान्हवी कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @janhvikapoor

जान्हवी कपूर हिंदी फिल्मों की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं। उन्हें कई मौकों पर उनके अभिनय के लिए सराहना भी मिली है। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्मों की वजह से चर्चा में हैं। बीते दिनों वह अपनी आगामी फिल्म उलझ के सह-कलाकार गुलशन देवैया के एक बयान की वजह से चर्चा में थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सेट पर दोनों के तालमेल अच्छे से नहीं बैठते थे। हालांकि, इसके बावजूद स्क्रीन पर दोनों की बॉन्डिंग काफी जबर्दस्त नजर आ रही है। हाल में ही अभिनेत्री ने आज कल के समय और जरुरत के हिसाब से बनाए रिश्तों पर बात की है।

Trending Videos
Ulajh actor Janhvi Kapoor does not find situationships concept pleasant advised  girls to come out from this
जान्हवी कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @janhvikapoor

जान्हवी कपूर फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। बीते कुछ दिनों से वह ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रही हैं। वह अक्सर इस तरह की बातों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। इस वजह से वह लगातार अपने बयानों से चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री ने हाल में ही युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे एक ट्रेंड पर बात की है। युवाओं में इन दिनों समय के हिसाब से रिश्ते रखना का चलन तेजी से बढ़ा है, जिसे सिचुएशनशिप कहा जाता है। इसे लेकर जान्हवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Ulajh actor Janhvi Kapoor does not find situationships concept pleasant advised  girls to come out from this
जान्हवी कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @janhvikapoor

किसी भी इंसान के जीवन में प्यार के रूप में एक साथी का होना काफी ज्यादा मायने रखता है। किसी खास इंसान के होने जीवन के उतार-चढ़ाव को सहने में काफी मदद मिलती है। हालांकि, यह समय के हिसाब से बनाए रिश्ते नहीं, बल्कि प्रेम पर टिके रिश्ते होने चाहिए। हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने समय और जरुरत के हिसाब से बनाए गए संबंधों पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि वह कभी ऐसे रिश्ते में नहीं रही हैं और ना ही किसी और को होना चाहिए। यह उन्हें काफी बेवकूफानी सोच लगती है।
Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा के लिए सोनाक्षी की खुशी है सबसे जरूरी, बोले- मैंने पिता का फर्ज निभाया है

Ulajh actor Janhvi Kapoor does not find situationships concept pleasant advised  girls to come out from this
जान्हवी कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @janhvikapoor

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इस तरह की चीजों में बिलकुल भी विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसी को पसंद करता है, तो उसे लेकर प्रतिबद्ध होता है। अगर कोई किसी के प्रति प्रतिबद्धता नहीं महसूस करता है, तो वह एक रिश्ता नहीं हो सकता। अभिनेत्री ने आगे कहा कि उन्हें यह बीच की बात नहीं समझ आती। उन्होंने इस दौरान लड़कियों को समझाते हुए कहा कि अगर किसी ने किसी लड़की को ऐसे बीच में लटकाया हुआ है, तो उसे तुरंत ही उस लड़के को छोड़ कर उस रिश्ते से बाहर आ जाना चाहिए। बता दें कि अभिनेत्री ने हाल में ही शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते की बात जाहिर की है। 
ये सितारे हैं महादेव के पक्के भक्त, भक्ति में रहते हैं लीन

विज्ञापन
Ulajh actor Janhvi Kapoor does not find situationships concept pleasant advised  girls to come out from this
जान्हवी कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @janhvikapoor

बात करें जान्हवी के वर्क फ्रंट की, तो वह सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'उलझ' में नजर आने वाली हैं। यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उनके साथ गुलशन देवैया,रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म  2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह इस साल जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवरा' में भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी काम कर रही हैं। 
ओटीटी से इन अभिनेत्रियों ने की दमदार वापसी

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed