भारतीय सिनेप्रेमियों के बीच एक्शन फिल्मों का क्रेज शुरू से ही रहा है। इस दौरान एक से बढ़कर एक्शन फिल्में बनी हैं, जिनमें अभिनेताओं ने खतरनाक एक्शन किया है। हालांकि, बीते कुछ वर्षोँ में फिल्मों में अभिनेत्रियां भी कंधे से कंधे मिलाकर अभिनेताओं के साथ एक्शन करती नजर आई हैं। आज इस लेख में हम हाल के वर्षों में बनी उन फिल्मों का जिक्र करेंगे, जिनमें अभिनेत्रियां फिल्म में अभिनेताओं के साथ खतरनाक एक्शन करती नजर आईं।
Indian Action Films: बीते दो वर्षों की इन फिल्मों में अभिनेत्रियों ने जमाया रंग, अभिनेता संग किया दमदार एक्शन
वेदा
इस सूची में सबसे पहली और ताजा फिल्म वेदा है। बीते 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ नजर आ रहे हैं। जॉन अब्राहम शुरू से ही अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं, इस बार उनके साथ अभिनेत्री शरवरी वाघ भी खतरनाक एक्शन करती नजर आ रही हैं। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी भी नकारात्मक भूमिका में नजर आ रहे हैं।
'फाइटर'
इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों ने वायुसेना अधिकारियों का किरदार निभाया था। फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका भी काफी एक्शन करती नजर आई थीं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। इस का निर्माण वॉयकाम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है। फिल्म इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।
Parineeti Chopra: 'ऊंचाई' को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर गदगद हुईं परिणीति चोपड़ा, जाहिर किया गर्व
'टाइगर 3'
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान और कैटरीना कैफ अभिनीत ये फिल्म भी एक जासूसी एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म में कैटरीना कैफ भी सलमान खान के साथ दमदार एक्शन करती नजर आई थीं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म यशराज फिल्म्स के जासूसी यूनिवर्स का हिस्सा है। कैटरीना इस फ्रेंचाइजी में पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी की अधिकारी के किरदार में नजर आती हैं। ये फिल्म 12 नवंबर 2023 में रिलीज हुई थी।
The Real Review: देखिए द रीयल रिव्यू, ‘स्त्री 2’ को मिले चार स्टार और ‘वेदा’, ‘खेल खेल में’ और ‘शेखर होम’ को?
'पठान'
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'पठान', भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। यह एक जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख और जॉन के साथ दीपिका ने भी काफी खतरनाक एक्शन किया था। फिल्म के कई सीन्स में वह शाहरुख के साथ एक्शन करती नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी।
Alain Delon dies: नहीं रहा रुपहले परदे का सबसे सुंदर सितारा, परिवार व बच्चों के बीच घर पर ली अंतिम सांस