साल 2018 बस खत्म ही होने वाला है, लेकिन इस साल कई ऐसे वीडियो इंटरनेट पर छाए रहे, जिन्हें खूब शेयर भी किया गया और वो वीडियोज बन गए 'वायरल वीडियो ऑफ 2018'। जहां एक तरफ डांसिग अंकल ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई तो वहीं प्रिया प्रकाश वारियर के आंख मारने के वीडियो ने रातों-रात उन्हें नेशनल क्रश बना दिया। सिर्फ इतना ही नहीं ये वो वीडियोज थे जिन्हें लोग सोशल मीडिया पर आज भी शेयर करते हैं। चलिए साल के अंत होने से पहले हम आपको ऐसे 5 वीडियोज दिखाते हैं जिन्होंने रातों-रात इन लोगों को सोशल मीडिया का स्टार बना दिया।
डांसिग अंकल से प्रिया प्रकाश तक, देखिए साल के 5 ऐसे चर्चित वीडियो जो रातों-रात हो गए वायरल
डांसिंग अंकल को भला कौन भूल सकता है। मौका था अंकल की 25वीं एनिवर्सरी का और इस मौके पर उनके घर में रखी गई थी एक शानदार पार्टी। इस पार्टी में जैसे ही अंकल और उनकी वाइफ स्टेज पर आए तो बस दोनों के पांव थिरकने लगे। अंकल के 'आपके आ जाने से’ गाने पर नैचुरल डांसिग अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया और उनके वीडियोज भी खूब शेयर हुए, जिसके बाद लोग इन्हें 'डांसिग अंकल' बुलाने लगे।
प्रिया प्रकाश वारियर को भला कौन भूल सकता है। प्रिया इस साल नई सोशल मीडिया की स्टार बनीं। एक फिल्म के सीन में प्रिया प्रकाश वारियर अलग तरह से आंख मारती नजर आईं थी जिसके बाद वो रातों-रात देश का नेशनल क्रश बन गई। प्रिया एक ही दिन में दिन में सोशल मीडिया क्वीन बन गईं। हर कोई उनके वीडियो को शेयर करने लगा। एक पोस्ट का वो 8 लाख रुपये चार्ज करने लगीं।
अब इन्हें कोई कैसे भूल सकता है। सोमवती महावर नाम की एक महिला सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुई। मैडम अपने ऑनलाइन दोस्तों को चाय ऑफर करते हुए कह रही थी 'हेलो फ्रेंड्स, चाय पी लो।' बस फिर क्या, 15 सेकंड का सोमवती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना छाया कि इनके कई जोक्स भी हन गए।
शार्ट्स में 'चीप थ्रिल' पर थिरकती देसी दुल्हन
शार्ट्स में देसी दुल्हन भी सोशल मीडिया पर खूब छाई। वीडियो में नजर आ रही दुल्हन अमीषा भारद्वाज अपनी दोस्तों के साथ 'चीप थ्रिल' पर जमकर थिरकी। हाथों में अपनी शादी का जोड़ा लेकर अमीषा अपनी दोस्तों के साथ खूब ठुमके लगाती नजर आईं। थाईलैंड में शूट हुए अमीषा के इस हटकर देसी अंदाज को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब शेयर किया।