सब्सक्राइब करें

Aashram Season 3 Release: कल होगा बाबा निराला की काली करतूतों का खुलासा, जानिए कब और कहां देख सकेंगे 'एक बदनाम आश्रम'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Thu, 02 Jun 2022 11:25 AM IST
विज्ञापन
Aashram 3 Release Date Time: Bobby Deol, Esha Gupta, Tridha Choudhury Web Series Releasing Tonight on MX Player
आश्रम - फोटो : Mx Player

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल फिल्मों से दूर होकर कहीं खो से गए थे। लेकिन फिर उनके हाथ ओटीटी का एक ऐसा प्रोजेक्ट लगा, जिसने उनकी किस्मत को फिर से चमकाने का काम बखूबी किया था। हम बात कर रहे हैं ओटीटी की सबसे चर्चित वेब सीरीजों में से एक रही 'आश्रम' की। फिल्मकार प्रकाश झा के निर्देशन में साल 2020 में रिलीज हुई इस सीरीज ने लोगों को भारत में धर्म के नाम पर चल रहे गौरख धंधों की असलियत कुछ इस तरह से दिखाई कि लोग इसके फैन हो गए। दो साल पहले रिलीज हुई इस वेब सीरीज 'आश्रम' की न केवल कहानी लोगों को के दिलों में बसी, बल्कि इसमें बॉबी देओल के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई थी। इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने उसी साल इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया था और अब एक बार फिर यह वेब सीरीज का तीसरा सीजन लोगों का मनोरंजन करने के लिए लौट रही है। इस आर्टिकल में हम आपको इस सीरीज से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।   

Trending Videos
Aashram 3 Release Date Time: Bobby Deol, Esha Gupta, Tridha Choudhury Web Series Releasing Tonight on MX Player
आश्रम - फोटो : Mx Player

किस पर आधारित है 'आश्रम 3'?
'आश्रम 3' वेब सीरीज काल्पनिक शहर काशीपुर पर आधारित है, जिसकी कहानी  ड्रग्स, दुष्कर्म और राजनीति के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे बाबा लोगों को अपने आश्रम से जुड़े रहने के लिए उकसाता है। इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Aashram 3 Release Date Time: Bobby Deol, Esha Gupta, Tridha Choudhury Web Series Releasing Tonight on MX Player
आश्रम - फोटो : सोशल मीडिया

पहले और दूसरे सीजन में क्या दिखाया गया 
'आश्रम' के पहले सीजन में दर्शकों ने देखा कि पम्मी और उसके परिवार का बाबा निराला ने भरोसा जीता, जिसके बाद दूसरे सीजन में बाबा की करतूतें पम्मी और उसके परिवार के सामने आ गईं। लेकिन इतने कुकर्मों के बाद भी बाबा पर किसी भी तरह की कोई आंच नहीं आई, वह हर बार किसी न किसी तरह से बच जाता था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस वेब सीरीज का तीसरा पार्ट इसकी कहानी को किस ओर मोड़ता है क्योंकि इस बार इसमें कई नए पात्रों की भी एंट्री होने वाली है। 

 

Aashram 3 Release Date Time: Bobby Deol, Esha Gupta, Tridha Choudhury Web Series Releasing Tonight on MX Player
आश्रम 3 - फोटो : Social media

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
इस पॉपुलर सीरीज के पिछले दोनों सीजन की तरह ही इसका तीसरी सीजन भी ओटीटी प्लेटफॉर्म 'एम एक्स प्लेयर' पर रिलीज किया जाएगा। पिछले दिनों रिलीज हुए इसके ट्रेलर ने लोगों के बीच इसकी चर्चा और तेज कर दी थी। ट्रेलर में दिखाई गई इसकी भव्यता को देखकर फैंस इसका इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन उनका यह इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, सीरीज का तीसरा सीजन तीन जून से स्ट्रीमिंग के लिए बिल्कुल तैयार है।  

विज्ञापन
Aashram 3 Release Date Time: Bobby Deol, Esha Gupta, Tridha Choudhury Web Series Releasing Tonight on MX Player
आश्रम 3 - फोटो : सोशल मीडिया

ये होगी स्टार कास्ट 
आश्रम के सभी सीजन्स को जाने माने निर्देशक प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में बॉबी देओल के अलावा त्रिधा चौधरी, चंदन रॉय, दर्शन कुमार और ईशा गुप्ता जैसे स्टार्स अभिनय करते हुए नजर आएंगे। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed