देशभर में इन दिनों रिजल्ट्स जारी किए जा रहे हैं। हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं-12वीं के नतीजे जारी किए गए। परीक्षा में जहां कई लोगों ने सफलता हासिल की तो कई ने टॉप कर देशभर में अपना नाम रोशन किया। हालांकि, कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें अपनी उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले। वहीं कुछ ऐसे भी होंगे जो असफल होने पर निराश होंगे। अगर आप भी उन्हीं छात्रों में से एक हैं या परीक्षा और रिजल्ट के मोड से खुद को बाहर लाना चाहते हैं तो ये वेब सीरीज आपके लिए फायदेमंद होगी। इसे देख ना सिर्फ आप अपना मूड रिफ्रेश कर पाएंगे बल्कि परीक्षा परिणामों से मिली निराशा से भी खुद को ऊपर उठा पाएंगे। तो आइए जानते हैं स्टूडेंट लाइफ पर आधारित कुछ सीरीज के बारे में-
Web Series for Students: रिजल्ट की टेंशन से चकरा गया है दिमाग, तो इन वेब सीरीज को देख रिफ्रेश करें अपना मूड
देशभर में इन दिनों रिजल्ट्स जारी किए जा रहे हैं। हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं-12वीं के नतीजे जारी किए गए। परीक्षा में जहां कई लोगों ने सफलता हासिल की तो कई ने टॉप कर देशभर में अपना नाम रोशन किया।
कोटा फैक्ट्री
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
इस सीरीज के नाम से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सीरीज कोटा के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह सीरीज मूल रूप से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर आधारित है। इस सीरीज में भारतीय शिक्षा प्रणाली पर एक आकर्षक और भावनात्मक व्यंग्य किया गया है। सीरीज में स्टूडेंट और प्रवेश परीक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याओं को बेहद रोचक ढंग से उजागर किया गया है।
ऑपरेशन एमबीबीएस
ओटीटी प्लेटफॉर्म- एम एक्स प्लेयर
इंजीनियरिंग की ही तरह एक मेडिकल छात्र का जीवन काफी परेशानियों से भरा होता है। प्रवेश परीक्षा को पास करने से लेकर कॉलेज में प्रवेश पाने तक एक स्टूडेंट को इसके लिए कई पड़ाव पार करने होते हैं। मेडिकल छात्र की इन्ही परेशानियों को पर आधारित है सीरीज ऑपरेशन एमबीबीएस। यह सीरीज खास तौर पर फर्स्ट ईयर के मेडिकल छात्रों के जीवन पर केंद्रित है।
एस्पिरेंट्स
ओटीटी प्लेटफॉर्म- यूट्यूब
सरकारी नौकरी के लिए मशहूर यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हमारे आसपास ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो वर्षों से यूपीएससी को क्रैक करने की कोशिश कर रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी होंगे जिन्होंने पहली बार में सफलता हासिल कर ली। टीवीएफ की सीरीज एस्पिरेंट्स की कहानी ऐसे ही तीन दोस्तों की कहानी है, जो यूपीएससी के इच्छुक हैं। कहानी तीनों के अतीत और वर्तमान के ईर्द-गिर्द घूमती है।
अल्मा मैटर्स
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
अल्मा मैटर्स: इनसाइड द आईआईटी ड्रीम एक भारतीय डॉक्यूमेंट्री है, जिसे प्रतीक पात्रा और प्रशांत राज ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में मशहूर इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी खड़गपुर के इतिहास और संस्थान में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के दर्द को दिखाया गया है। इस सीरीज से पहले राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म 3 इडियट्स में भी इसी दर्द को दिखाने की कोशिश थी।