करण जौहर पिछले काफी समय से अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 'कॉफी विद करण' के प्रोमो के बाद अब करण ने सीजन के पहले एपिसोड का प्रोमो साझा किया है, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं। प्रोमो में सभी मस्ती और अनफिल्टर्ड बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे लग रहा है कि एपिसोड काफी मजेदार होगा।
Koffee With Karan 7: पहले एपिसोड में आलिया ने खोला सुहागरात का राज, नाराज होकर वॉकआउट करने लगे रणवीर सिंह
प्रोमो की शुरुआत करण जौहर के रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को दो खुशहाल शादीशुदा लोगों के तौर पर इंट्रोडक्शन करने से होती है। रणवीर जहां पिंक शर्ट और ब्लैक-व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं, तो आलिया ने बेहद खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ ही करण जौहर रेड कलर के सूट में नजर आ रहे हैं। रणवीर आलिया को अपनी सखी बताते हैं और दोनों खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
करण जौहर आलिया के शादी को लेकर भी सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता। करण आलिया से कहते हैं कि शादी के बाद उनका कौन सा भ्रम टूटा है? इस पर आलिया कहती हैं कि सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती, आप बहुत थके होते हैं। वहीं, रणवीर सिंह आलिया के तारीफ न करने पर शो से वॉकआउट करते नजर आएंगे।
बता दें कि करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 इस बार टीवी पर नहीं आ रहा है। इस बार शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई से स्ट्रीम करेगा। वहीं, आलिया और रणवीर सिंह की बात करें तो दोनों 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा आलिया इन दिनों अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए भी शूट करने गई हुई हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने खुशखबरी दी है कि वह मां बनने वाली हैं।