सब्सक्राइब करें

Women Oriented Web Series: अभिनेताओं को भी टक्कर देती हैं ये एक्ट्रेस, यकीन न हो तो देख डालिए ये वेब सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Fri, 05 Aug 2022 01:13 PM IST
सार


 

विज्ञापन
These Web Series Showcasing Powerful Female Characters From Delhi Crime to the fame game
महिलाओं पर आधारित वेब सीरीज - फोटो : सोशल मीडिया
loader
ओटीटी प्लेटफॉर्मस ने फिल्म और वेब सीरीज मेकर्स को कुछ नया दिखाने के लिए मजबूर किया है। जब से ओटीटी का जमाना आया है, तब से नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजॉन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन कंटेट आ गए हैं। इनपर ऐसी वेब सीरीज भी उपलब्ध हैं, जिनमें सिर्फ महिलाओं पर फोकस किया गया है। नहीं तो एक जमाना ऐसा भी था जब फिल्मों में महिलाओं को सिर्फ शो पीस के लिए इस्तेमाल किया जाता था। समय बदला, सिनेमा बदला और शो पीस जैसी दिखने वाली महिलाएं लीड रोल में नजर आने लगीं। अब पर्दे पर महिलाएं सिर्फ एक अबला नारी या प्रेमिका की ही भूमिका नहीं निभााती, बल्कि बंदूक भी चलाती है और एकसाथ कई गुंडों से लड़ने का माद्दा रखती है। यकीन न हो तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये वेब सीरीज देख डालिए-
Trending Videos
These Web Series Showcasing Powerful Female Characters From Delhi Crime to the fame game
दिल्ली क्राइम - फोटो : सोशल मीडिया
दिल्ली क्राइम
दिल्ली के मशहूर निर्भया केस पर बनी ये वेब सीरीज दिल्ली की पूर्व डीसीपी छाया शर्मा पर आधारित है। इस वेब सीरीज में शेफाली शाह ने दिल्ली की डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया है। जो कि निर्भया केस के आरोपियों को अपनी टीम की मदद से पकड़ लेती है। सात एपिसोड की इस कहानी में वर्तिका चतुर्वेदी को अपनी निजी जिंदगी और नौकरी के बीच तालमेल बैठाते हुए दिखाया गया है। इस वेब के दूसरे सीजन का ट्रेलर भी आ चुका है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
These Web Series Showcasing Powerful Female Characters From Delhi Crime to the fame game
माई वेब सीरीज - फोटो : सोशल मीडिया
माई
माई में साक्षी तंवर ने एक सख्त और मजबूत मां की भूमिका निभाई है। जो कि अपनी बेटी की मौत का बदला लेती है। इस वेब सीरीज में मां के कई रूप दिखाए गए हैं। इस वेब सीरीज में साक्षी के किरदार का नाम शील है, जिसने मां के धैर्य और इच्छाशक्ति की बेहतरीन मिसाल पेश की है।
These Web Series Showcasing Powerful Female Characters From Delhi Crime to the fame game
अरण्यक - फोटो : अमर उजाला मुंबई
अरण्यक
अरण्यक में रवीना टंडन मुख्य किरदार में हैं। इस वेब सीरीज में उन्होंने एक निडर पुलिसवाली की भूमिका निभाई है। इस सीरीज में रवीना के किरदार का नाम कस्तूरी है, जो कि महिला मां और पुलिस अफसर दोनों जिम्मेदारियों का निर्वाह करती है। वह अपने जीवन में कई तरह समस्याओं का सामना करते हुए संघर्ष कर रही है।
विज्ञापन
These Web Series Showcasing Powerful Female Characters From Delhi Crime to the fame game
'द फेम गेम' - फोटो : social media
द फेम गेम
द फेम गेम में माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार में हैं। ये माधुरी की ओटीटी डेब्यू सीरीज थी। इस सीरीज में माधुरी दीक्षित अनामिका नाम की मशहूर अभिनेत्री के रोल में हैं। जिसकी फिल्मी जिंदगी को बेहतरीन है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी इससे बिल्कुल अलग है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed