ओटीटी प्लेटफॉर्मस ने फिल्म और वेब सीरीज मेकर्स को कुछ नया दिखाने के लिए मजबूर किया है। जब से ओटीटी का जमाना आया है, तब से नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजॉन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन कंटेट आ गए हैं। इनपर ऐसी वेब सीरीज भी उपलब्ध हैं, जिनमें सिर्फ महिलाओं पर फोकस किया गया है। नहीं तो एक जमाना ऐसा भी था जब फिल्मों में महिलाओं को सिर्फ शो पीस के लिए इस्तेमाल किया जाता था। समय बदला, सिनेमा बदला और शो पीस जैसी दिखने वाली महिलाएं लीड रोल में नजर आने लगीं। अब पर्दे पर महिलाएं सिर्फ एक अबला नारी या प्रेमिका की ही भूमिका नहीं निभााती, बल्कि बंदूक भी चलाती है और एकसाथ कई गुंडों से लड़ने का माद्दा रखती है। यकीन न हो तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये वेब सीरीज देख डालिए-
Women Oriented Web Series: अभिनेताओं को भी टक्कर देती हैं ये एक्ट्रेस, यकीन न हो तो देख डालिए ये वेब सीरीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Fri, 05 Aug 2022 01:13 PM IST
सार
विज्ञापन

