Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
why Fighter actress Deepika Padukone absence film promotion director Siddharth Anand Reveals know details
{"_id":"65aec34130927c181e04205c","slug":"why-fighter-actress-deepika-padukone-absence-film-promotion-director-siddharth-anand-reveals-know-details-2024-01-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fighter: 'फाइटर' के प्रमोशन से दीपिका पादुकोण क्यों हैं गायब? डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Fighter: 'फाइटर' के प्रमोशन से दीपिका पादुकोण क्यों हैं गायब? डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभम शर्मा
Updated Tue, 23 Jan 2024 01:05 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ आनंद
- फोटो : सोशल मीडिया
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'फाइटर' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। दोनों सितारों की ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के गानों और ट्रेलर के सामने आने के बाद से दर्शकों में 'फाइटर' को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है। फिल्म के रिलीज में अब महज दो दिन बाकि हैं, लेकिन इस बीच फिल्म को प्रमोशन से इसकी लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अनुपस्थिति लोगों को काफी चौंका रही है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर इसके किसी भी प्रमोशनल इवेंट में दीपिका नजर नहीं आईं हैं, अब फिल्म के डायरेक्टर ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
Trending Videos
2 of 5
दीपिका पादुकोण
- फोटो : social media
एक साक्षात्कार में डायरेक्टर सिद्धार्थ ने फिल्म के प्रमोशन से दीपिका की गैरमौजूदगी की वजह से पर्दा उठाया है। सिद्धार्थ ने कहा, 'फाइटर के प्रमोशन से दीपिका पादुकोण की अनुपस्थिति एक प्रमोशनल इवेंट था। 23 जनवरी से दीपिका फाइटर के प्रमोशन में पूरी तरह से नजर आएंगी'। उन्होंने कहा कि दीपिका को पहले ट्रेलर लॉन्च में शामिल होना था, लेकिन तब वह बीमार पड़ गईं थी। सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'हम दीपिका के बिना ये नहीं कर सकते'।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
दीपिका पादुकोण
- फोटो : social media
'फाइटर' डायरेक्टर ने आगे कहा, 'दीपिका और रितिक की जोड़ी फिल्म के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। एक फिल्म निर्माता के रूप में दोनों सितारों के एक साथ देखना मेरे लिए भी बहुत बड़ा उत्साह है। इसलिए, मैं समझ सकता हूं कि दर्शक भी उन्हें एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं'।
4 of 5
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण
- फोटो : सोशल मीडिया
सिद्धार्थ ने बताया कि फिल्म के रिलीज से पहले ऋतिक और दीपिका को बड़े स्तर पर फिल्म के प्रमोशन से न जोड़ने का निर्णय जानबूझकर लिया गया था। इसका उद्देश्य दर्शकों के लिए इस जोड़ी को लेकर सरप्राइज को बरकरार रखना था, ताकि दर्शक जब फिल्म देखने जाए तो वे इस जोड़ी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का पूरा आनंद लें सके।
विज्ञापन
5 of 5
फाइटर
- फोटो : सोशल मीडिया
'फाइटर' में फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, आशुतोष राणा और तलत अजीज महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।