Best Way To Apply Foundation On Face Know Step: फाउंडेशन किसी भी मेकअप रूटीन की बुनियाद होता है, जो चेहरे की रंगत को समान बनाता है और स्किन की खामियों को ढकता है लेकिन अक्सर देखा गया है कि महिलाएं या मेकअप करने वाले लोग फाउंडेशन लगाने में कुछ सामान्य गलतियां कर बैठते हैं जैसे गलत शेड का चुनाव, सही तरह से ब्लेंड न करना, या स्किन प्रेप को नजरअंदाज करना।
{"_id":"68c0eadab55f86c39c0aca00","slug":"beauty-tips-best-way-to-apply-foundation-on-face-know-step-in-hindi-2025-09-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Right Way To Apply Foundation: चेहरे पर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका क्या है ?","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Right Way To Apply Foundation: चेहरे पर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका क्या है ?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 10 Sep 2025 08:50 AM IST
सार
Best Way To Apply Foundation On Face Know Step: चेहरे पर फाउंडेशन लगाते समय अक्सर हम लोग कुछ न कुछ गलतियां कर देते हैं, जिससे मेकअप केकी हो जाता है। इसलिए आइए जानते हैं फाउंडेशन लगाने का सही तरीका।
विज्ञापन
चेहरे पर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका क्या है ?
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
चेहरा होना चाहिए साफ
- फोटो : Adobe stock
चेहरा होना चाहिए साफ
कभी भी गंदे चेहरे पर फाउंडेशन अप्लाई नहीं करना चाहिए। दरअसल, अगर आप गंदे चेहरे पर फाउंडेशन लगाएंगे तो ये सही से सेट नहीं होगा और देखने में केकी हो जाएगा। इसलिए फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरा अच्छे से क्लीन करें ताकि धूल, तेल और गंदगी हट जाए।
कभी भी गंदे चेहरे पर फाउंडेशन अप्लाई नहीं करना चाहिए। दरअसल, अगर आप गंदे चेहरे पर फाउंडेशन लगाएंगे तो ये सही से सेट नहीं होगा और देखने में केकी हो जाएगा। इसलिए फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरा अच्छे से क्लीन करें ताकि धूल, तेल और गंदगी हट जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मॉइस्चराइजर है जरूरी
- फोटो : Adobe stock
मॉइस्चराइजर है जरूरी
चेहरे को साफ करने के बाद अपनी स्किन को हाइड्रेट करें। इसके लिए स्किन टाइप के हिसाब से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर चेहरे पर सही क्रीम लगी होगी तो आपका मॉइस्चराइजर अच्छी तरह से ब्लेंड होगा। वरना इसे सेट करने में आपको दिक्कत आ सकती है।
चेहरे को साफ करने के बाद अपनी स्किन को हाइड्रेट करें। इसके लिए स्किन टाइप के हिसाब से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर चेहरे पर सही क्रीम लगी होगी तो आपका मॉइस्चराइजर अच्छी तरह से ब्लेंड होगा। वरना इसे सेट करने में आपको दिक्कत आ सकती है।
अब प्राइमर लगाएं
- फोटो : Adobe stock
अब प्राइमर लगाएं
यदि आप चाहते हैं कि आपका फाउंडेशन न सिर्फ लंबे समय तक टिके, बल्कि इससे आपके चेहरे पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो तो प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और पोर्स कम दिखते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आपका फाउंडेशन न सिर्फ लंबे समय तक टिके, बल्कि इससे आपके चेहरे पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो तो प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और पोर्स कम दिखते हैं।
विज्ञापन
अब बारी है फाउंडेशन की
- फोटो : Adobe stock
अब बारी है फाउंडेशन की
फाउंडेशन लगाने से पहले ये तय कर लें कि ये आपकी स्किन टाइप के हिसाब से ही होना चाहिए। तो बस पहले अपने स्किन टोन और टाइप के अनुसार सही शेड और फॉर्मूला का फाउंडेशन चुनें। इसे अप्लाई करने के लिए पहले छोटे-छोटे डॉट्स चेहरे पर लगाएं और फिर ब्यूटी ब्लेंडर, ब्रश या फिंगर की मदद से फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
फाउंडेशन लगाने से पहले ये तय कर लें कि ये आपकी स्किन टाइप के हिसाब से ही होना चाहिए। तो बस पहले अपने स्किन टोन और टाइप के अनुसार सही शेड और फॉर्मूला का फाउंडेशन चुनें। इसे अप्लाई करने के लिए पहले छोटे-छोटे डॉट्स चेहरे पर लगाएं और फिर ब्यूटी ब्लेंडर, ब्रश या फिंगर की मदद से फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें।