
{"_id":"68ba890590608ab5590736d2","slug":"dose-eye-makeup-affect-your-eye-eyelashes-kya-eye-makeup-ki-vajah-se-infection-hota-hai-2025-09-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Eye Makeup Reality: आई मेकअप के इस्तेमाल से पलकें झड़ रही हैं ? जानें क्या है इसकी सच्चाई","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Eye Makeup Reality: आई मेकअप के इस्तेमाल से पलकें झड़ रही हैं ? जानें क्या है इसकी सच्चाई
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 05 Sep 2025 01:26 PM IST
सार
Dose Eye Makeup Affect Your Eye Eyelashes: अक्सर महिलाओं को लगता है कि आई मेकअप उनकी पलकें कमजोर होती जा रही हैं। यहां हम आपको इसी बात की सच्चाई से रूबरू कराएंगे।
विज्ञापन

आई मेकअप के इस्तेमाल से पलकें झड़ रही हैं ?
- फोटो : Adobe stock
Dose Eye Makeup Affect Your Eye Eyelashes : आईमेकअप का इस्तेमाल महिलाएं अपनी आंखों की की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती हैं। पर, इसके ज्यादा इस्तेमाल से अक्सर महिलाएं महसूस करती हैं कि उनकी पलकें कमजोर होने लगी हैं या झड़ने लगी हैं। ऐसे में वो कई बार तो डर के कारण इसका इस्तेमाल बंद कर देती हैं।

Trending Videos

क्या है सच्चाई ?
- फोटो : instagram
क्या है सच्चाई ?
तो अब पहले जान लेते हैं कि क्या वाकई आई मेकअप के इस्तेमाल से पलकें झड़ रही हैं ? तो इस बात का जवाब है हां...... आईमेकअप का इस्तेमाल यदि सही तरह से न किया जाए तो इसकी वजह से न सिर्फ पलकें झड़ने की दिक्कत आपके सामने आ सकती है। बल्कि इसके साथ-साथ आंखों में इंफेक्शन का खतरा भी रहता है।
तो अब पहले जान लेते हैं कि क्या वाकई आई मेकअप के इस्तेमाल से पलकें झड़ रही हैं ? तो इस बात का जवाब है हां...... आईमेकअप का इस्तेमाल यदि सही तरह से न किया जाए तो इसकी वजह से न सिर्फ पलकें झड़ने की दिक्कत आपके सामने आ सकती है। बल्कि इसके साथ-साथ आंखों में इंफेक्शन का खतरा भी रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है सच्चाई ?
ऐसा खासतौर पर तब होता है, जब आइमेकअप का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए। यहां हम आपको ये भी बताएंगे कि किन गलतियों को दोहराने से ऐसा होता है।

पहली गलती
- फोटो : Adobe stock
1. पहली गलती
अक्सर हम पैसे बचाने के लिए ऐसे ही किसी भी ब्रांड का आईमेकअप खरीद लेते हैं, जो आपकी आंखों के लिए काफी नुकसानदायक है। सस्ते और लोकल आई मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे मस्कारा, आईलाइनर, काजल, और फेक आईलैशेस में कई बार ऐसे केमिकल्स होते हैं जो पलकों की जड़ों को कमजोर कर सकते हैं, जिस कारण इनका झड़ना काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
अक्सर हम पैसे बचाने के लिए ऐसे ही किसी भी ब्रांड का आईमेकअप खरीद लेते हैं, जो आपकी आंखों के लिए काफी नुकसानदायक है। सस्ते और लोकल आई मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे मस्कारा, आईलाइनर, काजल, और फेक आईलैशेस में कई बार ऐसे केमिकल्स होते हैं जो पलकों की जड़ों को कमजोर कर सकते हैं, जिस कारण इनका झड़ना काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
विज्ञापन

दूसरी गलती
- फोटो : Adobe stock
2. दूसरी गलती
भले ही आप कितने भी महंगे आई मेकअप का इस्तेमाल कर रहीं हैं, अगर इन्हें लगाकर सो गईं, तो भी इसका प्रभाव आपकी आंखों की पलकों पर होगा। इसलिए अगर आपने आई मेकअप लगाकर रखा है तो रात में पहले मेकअप साफ करें और फिर आंखों को अच्छी तरह से धोकर ही सोएं। ताकि आपको किसी तरह का खतरा न रहे।
भले ही आप कितने भी महंगे आई मेकअप का इस्तेमाल कर रहीं हैं, अगर इन्हें लगाकर सो गईं, तो भी इसका प्रभाव आपकी आंखों की पलकों पर होगा। इसलिए अगर आपने आई मेकअप लगाकर रखा है तो रात में पहले मेकअप साफ करें और फिर आंखों को अच्छी तरह से धोकर ही सोएं। ताकि आपको किसी तरह का खतरा न रहे।