Dry Lips in Winter: सर्दियों मे सूखने लगे हैं होंठ तो अभी से अपनाएं ये घरेलू उपाय, बने रहेंगे मुलायम और गुलाबी
Dry Lips in Winter: सर्दियों में होंठ सूखने या फटने की समस्या आम है। बार-बार लिप बाम लगाने से बेहतर है कि आप प्राकृतिक नुस्खे अपनाएं। जानिए सर्दियों में फटे होंठों का असरदार इलाज और टिप्स, जिससे आपके होंठ बनेंगे हमेशा मुलायम और गुलाबी।
फटे और सूखे होंठों के लिए घरेलू उपाय
शहद और गुलाब की पंखुड़ियां
एक चम्मच शहद में गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट मिलाएं और होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का नेचुरल कलर और नमी दोनों बरकरार रहते हैं।
नारियल तेल का जादू
रोज रात को सोने से पहले होंठों पर हल्का-सा नारियल तेल लगाएं। यह नेचुरल मॉइश्चराइज़र होंठों की सूखापन दूर करता है।
घी का उपयोग
देसी घी होंठों के लिए सबसे पुराना और असरदार नुस्खा है। दिन में दो बार लगाने से फटे होंठ जल्दी ठीक होते हैं।
Coconut Oil For Hair: क्या आप भी बालों में रोज नारियल तेल लगाते हैं? इस्तेमाल से पहले इसकी सच्चाई जान लें...
खीरे का रस
खीरे में मौजूद पानी और विटामिन E होंठों की सूखापन दूर करते हैं। इसे 10 मिनट तक लगाकर धो लें।