{"_id":"63200f48b3b7fb65805f0109","slug":"give-volume-to-hair-with-natural-products-amla-brahmi-reetha-shikakai","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Care: बेहद पतले हैं बाल तो इन प्राकृतिक चीजों से बनाएं घना और चमकदार","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Care: बेहद पतले हैं बाल तो इन प्राकृतिक चीजों से बनाएं घना और चमकदार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Tue, 13 Sep 2022 10:39 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
बालों के पतलेपन को इन नेचुरल तरीकों से करें दूर
- फोटो : pixabay
Link Copied
अक्सर बालों के कमजोर होने की वजह से बालों में काफी हल्कापन दिखने लगता है। जिसे दूर करने के लिए लड़कियां बालों में कटिंग कराती है। जिससे कि थोड़ा वॉल्यूम दिखे। लेकिन ये ट्रिक भी ज्यादा दिन काम नहीं आती। अगर आप अपने बालों के हल्के और पतलेपन से परेशान हैं। तो इन नेचुरल चीजों को बालों में लगाकर देखें। कुछ ही बार लगाने से फर्क दिखने लगेगा। वैसे तो मार्केट में कई सारे केमिकल वाले प्रोडक्ट आते हैं। जो बालों की समस्याओं का समाधान करते हैं। लेकिन नेचुरल प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के मामले में सुरक्षित होते हैं और इनका बुरा असर कम ही दिखता है। तो चलिए जानें कौन सी नेचुरल चीजें बालों में वॉल्यूम दे सकती हैं।
Trending Videos
2 of 4
amla
- फोटो : Pixabay
आंवला, रीठा, शिकाकाई
पुराने समय से ही इन तीन चीजों को शैंपू के रूप में बाल धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। आंवला, रीठा और शिकाकाई को मिलाकर बाल धोने से बाल चमकदार और मुलायम होते हैं। इन तीनों को मिलाकर शैंपू बनाने के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई को बराबर मात्रा में लेकर पानी में उबाल लें। फिर इसे पीस लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। ये पेस्ट बालों को पोषण देता है। जिससे बाल घने और मजबूत होने लगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
aloe vera
- फोटो : iStock
एलोवेरा
एलोवेरा बालों को मजबूती देने के साथ ही मॉइश्चराइज करता है। अगर बाल ड्राई हैं और टूटते हैं। तो एलोवेरा को बालों की जड़़ों में लगाकर छोड़ दें। फिर एक घंटे बाद बाल धो लें। इससे बाल मजबूत होते हैं और घने बालों में वॉल्यूम आ जाता है।
4 of 4
brahmi
ब्राह्मी
ब्राह्मी बालों के लिए औषधि की तरह काम करता है। अगर जरूरत से ज्यादा तनाव की वजह से बाल झड़ रहे हैं तो ब्राह्मी को बालों पर लगाएं। इससे डैंड्रफ, खुजली और दो मुंहे बालों की समस्याओं से निजात मिलती हैं। अगर आप बालों के पतलेपन से परेशान हैं तो ब्राह्मी को लगाएं। ब्राह्मी की पत्तियों को नीम की पत्तियों के साथ पीसकर आंवला पाउडर में मिला लें। इसे बालों में लगाकर छोड़ दें। करीब एक घंटे बाद बालों को धो लें। सप्ताह में एक या दो दिन लगाने से ही कुछ ही दिनों में बालों में फर्क दिखने लगेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।