Benefits of Applying Curry Leaves on Hair: आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना, डैंड्रफ या कमजोर जड़ें आम हो गई हैं। केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स इन समस्याओं को और बढ़ा सकते हैं, लेकिन प्रकृति ने हमें कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय भी दिए हैं, जो सस्ते, असरदार और सुरक्षित हैं। ऐसे में आज हम आपको यहां एक ऐसे ही नुस्खे के बारे में बताएंगे।
{"_id":"68b9100c38a0c7a73f0354c5","slug":"hair-care-routine-benefits-of-applying-curry-leaves-on-hair-balo-me-curry-patta-kaise-lagaye-2025-09-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Care Routine: सफेद बाल और डैंड्रफ गायब करने के अलावा हेयर फॉल भी रोकता ये हरा पत्ता! आप भी जानें...","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Care Routine: सफेद बाल और डैंड्रफ गायब करने के अलावा हेयर फॉल भी रोकता ये हरा पत्ता! आप भी जानें...
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 04 Sep 2025 09:56 AM IST
सार
Hair Care Tips: बालों की दिक्कतों को दूर करने में सिर्फ ये हरे पत्ते आपकी काफी मदद करेंगे। ऐसे में यहां हम आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका बताएंगे।
विज्ञापन
सफेद बाल और डैंड्रफ गायब करने के अलावा हेयर फॉल भी रोकता ये हरा पत्ता!
- फोटो : Adobe stock
करी पत्ता
- फोटो : Adobe Stock
पहला तरीका
करी पत्ता बालों में इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसका तेल बना सकते हैं। इसके लिए नारियल के तेल में करी पत्ता डालकर उसे उबालें। जब ये पूरी तरह से उबल जाए तो गैस बंद करके ठंडा करें और फिर इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
करी पत्ता
- फोटो : Adobe Stock
दूसरा तरीका
यदि आपको बालों में तेल लगाना नहीं पसंद तो आप इसका इस्तेमाल मास्क की तरह भी कर सकते हैं। करी पत्ते से हेयर मास्क बनाना काफी आसान है। करी पत्ता से मास्क बनाने के लिए इसे पीसकर दही या एलोवेरा में मिलाएं। इसके बाद इसे बालों में अप्लाई करें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल भी आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
यदि आपको बालों में तेल लगाना नहीं पसंद तो आप इसका इस्तेमाल मास्क की तरह भी कर सकते हैं। करी पत्ते से हेयर मास्क बनाना काफी आसान है। करी पत्ता से मास्क बनाने के लिए इसे पीसकर दही या एलोवेरा में मिलाएं। इसके बाद इसे बालों में अप्लाई करें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल भी आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
बालों का झड़ना रोके
- फोटो : adobe stock
अब जान लेते हैं कि करी पत्ते के इस्तेमाल से आपको क्या फायदे मिलेंगे।
1. बालों का झड़ना रोके
अक्सर बारिश के मौसम में नमी की वजह से बाल काफी झड़ते हैं, लेकिन आप करी पत्ते के इस्तेमाल से इस समस्या को रोक सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि करी पत्ता में प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन होता है जो बालों को झड़ने से रोकता है।
1. बालों का झड़ना रोके
अक्सर बारिश के मौसम में नमी की वजह से बाल काफी झड़ते हैं, लेकिन आप करी पत्ते के इस्तेमाल से इस समस्या को रोक सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि करी पत्ता में प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन होता है जो बालों को झड़ने से रोकता है।
विज्ञापन
बालों की ग्रोथ बढ़ाए
- फोटो : Freepik.com
2. बालों की ग्रोथ बढ़ाए
करी पत्ते में पाए जाने वाले अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को पोषण देते हैं और नए बाल उगने में मदद करते हैं। ऐसे में ये उन लोगों की भी मदद करता है, जो कम उम्र में ही गंजेपन का शिकार हैं।
करी पत्ते में पाए जाने वाले अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को पोषण देते हैं और नए बाल उगने में मदद करते हैं। ऐसे में ये उन लोगों की भी मदद करता है, जो कम उम्र में ही गंजेपन का शिकार हैं।