{"_id":"692d18c1274078adfd04f405","slug":"how-to-use-banana-peel-in-skin-care-kele-ka-chhilka-chehre-per-kaise-lagaen-2025-12-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care Tips: केले के छिलके से दूर होगा बुढ़ापा! जानें इस्तेमाल का सही तरीका ताकि खिल उठे आपका चेहरा","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skin Care Tips: केले के छिलके से दूर होगा बुढ़ापा! जानें इस्तेमाल का सही तरीका ताकि खिल उठे आपका चेहरा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:02 AM IST
सार
How To Use Banana Peel in Skin Care: क्या आप जानते हैं कि केले का छिलका चेहरे के बुढ़ापे को दूर करने का काम करता है। आइए आपको बताते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए?
विज्ञापन
केला
- फोटो : Freepik.com
How To Use Banana Peel in Skin Care: केला सिर्फ सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं होता, बल्कि इसका छिलका भी त्वचा के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है। कई लोग स्किन केयर में नेचुरल और सुरक्षित उपाय अपनाना पसंद करते हैं, और केले का छिलका उन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को पोषण देते हैं और उसे अधिक मुलायम बनाते हैं।
Trending Videos
सीधे चेहरे पर रगड़ें
- फोटो : Freepik.com
1. सीधे चेहरे पर रगड़ें
ताजे केले का छिलका लें और उसके अंदर वाले हिस्से को चेहरे पर हल्के हाथों से 2 से 3 मिनट रगड़ें। इससे त्वचा को प्राकृतिक नमी मिलती है और चेहरा मुलायम महसूस होता है। ये तरीका खास तौर पर ड्राई और डल स्किन वाले लोगों के लिए मददगार माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केले के छिलके का पेस्ट बनाएं
- फोटो : instagram
2. केले के छिलके का पेस्ट बनाएं
केले के छिलके को छोटे टुकड़ों में काटकर ग्राइंड करें और एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। ये त्वचा को ताजगी देता है और साफ दिखाई देने में मदद करता है। समय पूरा होने पर चेहरे को सादे पानी से धो लें।
केले के छिलके को छोटे टुकड़ों में काटकर ग्राइंड करें और एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। ये त्वचा को ताजगी देता है और साफ दिखाई देने में मदद करता है। समय पूरा होने पर चेहरे को सादे पानी से धो लें।
छिलका और शहद फेस मास्क
3. छिलका और शहद फेस मास्क
केले के छिलके के पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाकर फेस मास्क तैयार करें। ये मास्क त्वचा को हाइड्रेशन देता है और हल्का ग्लो लाने में सहायक हो सकता है। इसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट बाद धो सकते हैं।
केले के छिलके के पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाकर फेस मास्क तैयार करें। ये मास्क त्वचा को हाइड्रेशन देता है और हल्का ग्लो लाने में सहायक हो सकता है। इसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट बाद धो सकते हैं।
विज्ञापन
डार्क सर्कल पर हल्के से रगड़ें
- फोटो : Adobe stock
4. डार्क सर्कल पर हल्के से रगड़ें
कुछ लोग केले के छिलके का उपयोग आंखों के नीचे हल्के मसाज के लिए करते हैं। इससे त्वचा को ठंडक और आराम महसूस हो सकता है, हालांकि यह किसी खास उपचार का विकल्प नहीं है।
जरूरी बातें- यदि आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है, तो पहले पैच टेस्ट करके ही इस्तेमाल करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
कुछ लोग केले के छिलके का उपयोग आंखों के नीचे हल्के मसाज के लिए करते हैं। इससे त्वचा को ठंडक और आराम महसूस हो सकता है, हालांकि यह किसी खास उपचार का विकल्प नहीं है।
जरूरी बातें- यदि आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है, तो पहले पैच टेस्ट करके ही इस्तेमाल करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।