Skincare Tips to Remove Dullness: चेहरा सिर्फ चेहरा नहीं, हमारी थकान, हमारा स्ट्रेस और हमारी रातों की नींद का आईना है। त्वचा की डलनेस को देखकर अक्सर लोग कह देते हैं कि तुम थकी हुई लग रही हो..। लेकिन चेहरे की थकान या डलनेस को छुपाने के लिए हर दिन पार्लन या स्पा जाना महंगा पड़ सकता है। वहीं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी लंबे समय तक आपके चेहरे की थकान या डलनेस को छुपा नहीं सकते। ऐसे में दादी नानी के सिंपल लेकिन तुरंत निखार लाने वाले नुस्खे अपनाएं। ये असरदार भी होते हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी चेहरे पर नकारात्मक प्रभाव भी नहीं छोड़ते। साथ ही ये अधिक खर्चेलू भी नहीं हैं। इस लेख में इंस्टेंट ब्यूटी टिप्स बताए जा रहे हैं, जो चेहरे की डलनेस, सुस्ती, डार्क सर्कल्स और टैन को एक झटके में कम कर देंगे ताकि आप फिर से दमकती दिखें।
Beauty Tips: चेहरे की डलनेस और थकान को करें चुटकियों में दूर, अपनाएं ये 8 इंस्टेंट ब्यूटी टिप्स
Simple Skincare Tips to Remove Dullness: इस लेख में इंस्टेंट ब्यूटी टिप्स बताए जा रहे हैं, जो चेहरे की डलनेस, सुस्ती, डार्क सर्कल्स और टैन को एक झटके में कम कर देंगे ताकि आप फिर से दमकती दिखें।
इंस्टेंट ब्यूटी टिप्स
बर्फ का कमाल
सर्दियों में बर्फ से ब्यूटी केयर कुछ ज्यादा ही ठंडा हो सकता है लेकिन असरदार भी उतना ही है। चेहरे की सूजन और बेजान त्वचा को गायब करने में बर्फ फायदेमंद है। आइस क्यूब्स को मुलायम कपड़े में लपेटें और चेहरे पर रब करें। इससे पोर टाइट, ऑयल कंट्रोल होता है और आपको ग्लास-स्किन जैसा फ्रेश लुक मिलताा है।
कोल्ड स्पून थेरेपी
नींद पूरी न होने या थकान से आंखों के नीचे काले घेरे या सूजन नजर आती है। ये थेरेपी आंखों की थकान को कम करती है। इसके लिए चम्मच को एक मिनट के लिए फ्रीजर में रखकर आंखों पर रखें। इससे डार्क सर्कल और पफीनेस से तुरंत राहत मिलती है।
काॅफी और शहद का फेस पैक
झट से चेहरे पर रौनक चाहिए तो काॅफी और शहद का फेसपैक लगाएं। इसके लिए शहद में काॅफी मिलाकर चेहरे पर 5 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन पर अप्लाई करें। बाद में फेस वाॅश कर लें। कॉफी ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है और हनी त्वचा को हाइड्रेट रखता है।
खीरे की मसाज
खीरे में कई ऐसे पोषक तत्व हैं जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। खीरे के स्लाइस लेकर दो मिनट तक चेहरे पर मसाज करें। चेहरे की रेडनेस और डलनेस गायब हो जाएगी। ये स्किन को क्लीन, कूल और काम बनाता है।
गुलाब जल मिस्ट
अपने पास गुलाब जल मिस्ट जरूर रखें। यह हर समय और हर जगह इस्टेंट ग्लो देने के लिए बेस्ट विकल्प है। कुछ बूंद चेहरे पर स्प्रे करें, इससे स्किन तुरंत फ्रेश लगने लगती है। दिन में दो बार गुलाब जल चेहरे पर लगाएं।
एलोवेरा जेल
स्किन को आराम और चमक देने के लिए एलोवेरो जेल काम का है। एलोवेरा जेल को कुछ मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे को पोछ लें। त्वचा इंस्टेंट स्मूथ और हाइड्रेटेड हो जाती है।
चेहरे की चमक आपके रूखे होठों से बिगड़ जाती है। इसलिए लिप स्क्रब से मुस्कान को भी चमकदार बनाएं। इसके लिए चीनी और वैसलीन मिलाकर होठों पर हल्की मसाज करें। पलभर में होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे।
केसर और दूध
चेहरे पर टैनिंग है तो ये पैक आपके काम का है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले 2-3 केसर के धागे 1 चम्मच कच्चे दूध में भिगो दें। अब 15 मिनट बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। ये पैक स्किन टोन निखरता है और रंगत में चमक आती है।