7 Essential Makeup Tools Every Girl Should Own: अक्सर लोग अच्छे प्रोडक्ट तो खरीद लेते हैं, लेकिन सही टूल्स की कमी के कारण मेकअप उतना स्मूद या नेचुरल नहीं दिखता। ऐसे में आपको ये समझने की जरूरत है कि हर लड़की के मेकअप किट में कुछ ऐसे टूल्स होते हैं, जो किसी भी लुक को मिनटों में परफेक्ट बना सकते हैं।
{"_id":"692bb974327e37e5e306ba17","slug":"skin-care-beauty-tips-check-7-essential-makeup-tools-every-girl-should-own-2025-11-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"7 Essential Makeup Tools : ये 7 मेकअप टूल्स हर लड़की के पास होने चाहिए","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
7 Essential Makeup Tools : ये 7 मेकअप टूल्स हर लड़की के पास होने चाहिए
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 30 Nov 2025 09:12 AM IST
सार
7 Essential Makeup Tools Every Girl Should Own: चाहे आपको मेकअप पसंद हो या न हो, लेकिन आपके पास ये मेकअप टूल्स अवश्य होने चाहिए।
विज्ञापन
7 मेकअप टूल्स हर लड़की के पास घर पर होने चाहिए
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
ब्यूटी ब्लेंडर / मेकअप स्पंज
- फोटो : instagram
1. ब्यूटी ब्लेंडर / मेकअप स्पंज
ये स्पंज मेकअप बेस को स्मूद बनाता है। इसे हल्का गीला करके इस्तेमाल करने पर फाउंडेशन और कंसीलर आसानी से स्किन में ब्लेंड हो जाते हैं और चेहरा केकी नहीं दिखता।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाउंडेशन ब्रश
- फोटो : instagram
2. फाउंडेशन ब्रश
ये ब्रश तब उपयोगी होता है जब आपको फुल कवरेज और परफेक्ट फिनिश चाहिए। इससे फाउंडेशन चेहरे पर समान रूप से फैलता है और मेकअप प्रोफेशनल जैसा दिखता है।
ये ब्रश तब उपयोगी होता है जब आपको फुल कवरेज और परफेक्ट फिनिश चाहिए। इससे फाउंडेशन चेहरे पर समान रूप से फैलता है और मेकअप प्रोफेशनल जैसा दिखता है।
पाउडर ब्रश
- फोटो : Adobe stock
3. पाउडर ब्रश
बड़ा और मुलायम ब्रश चेहरे पर कॉम्पैक्ट या लूज़ पाउडर लगाने में मदद करता है। ये बेस को सेट करता है और अतिरिक्त तेल को कंट्रोल कर मेकअप को लंबा टिकाता है।
बड़ा और मुलायम ब्रश चेहरे पर कॉम्पैक्ट या लूज़ पाउडर लगाने में मदद करता है। ये बेस को सेट करता है और अतिरिक्त तेल को कंट्रोल कर मेकअप को लंबा टिकाता है।
विज्ञापन
आईशैडो ब्रश सेट
- फोटो : instagram
4. आईशैडो ब्रश सेट
आंखों का मेकअप बेहतर दिखाने के लिए कम से कम तीन तरह के ब्रश जरूरी हैं—एक ब्लेंडिंग के लिए, एक शेड लगाने के लिए और एक डिटेलिंग के लिए। इससे आईशैडो अच्छी तरह मिक्स होकर खूबसूरत लगता है।
आंखों का मेकअप बेहतर दिखाने के लिए कम से कम तीन तरह के ब्रश जरूरी हैं—एक ब्लेंडिंग के लिए, एक शेड लगाने के लिए और एक डिटेलिंग के लिए। इससे आईशैडो अच्छी तरह मिक्स होकर खूबसूरत लगता है।