{"_id":"69292d2a4e25b99c150f2907","slug":"trendy-hair-style-for-long-hair-for-this-wedding-season-2025-11-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Trendy Hair Style For Long Hair: लंबे बालों के लिए ऐसी हेयर स्टाइल, जो आप खुद भी बना सकती हैं","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Trendy Hair Style For Long Hair: लंबे बालों के लिए ऐसी हेयर स्टाइल, जो आप खुद भी बना सकती हैं
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 28 Nov 2025 04:00 PM IST
सार
Trendy Hair Style For Long Hair: जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, उनके लिए सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि वो कैसी हेयर स्टाइल बनाएं। यहां हम आपकी इस दिक्कत को दूर करने जा रहे हैं।
विज्ञापन
लंबे बालों के लिए ऐसी हेयर स्टाइल, जो आप खुद भी बना सकती हैं
- फोटो : instagram
Trendy Hair Style For Long Hair: लंबे बाल देखने में जितने सुंदर लगते हैं, उनकी देखभाल करना और उनके लिए हेयरस्टाइल चुनना उतना ही मुश्किल हो जाता है। अक्सर महिलाएं इस बात को लेकर उलझी रहती हैं कि रोजाना कौन-सी हेयरस्टाइल बनाई जाए, जो स्टाइलिश भी दिखे और उनके लंबे बालों को नुकसान भी न पहुंचाए।
Trending Videos
चोटी पर लगाएं गजरा
- फोटो : instagram
चोटी पर लगाएं गजरा
अगर आपके बाल लंबे हैं तो पहले तो लो पोनीटेल बनाएं। अब इस पोनीटेल में में फूलों का गजरा लगाएं। ध्यान रखें कि ये गजरा पूरी तरह से खुला होना चाहिए। खुला हुआ गजरा आपके बालों को पूरी तरह से कवर कर लेगा, जिस वजह से आपका लुक प्यारा दिखेगा।
अगर आपके बाल लंबे हैं तो पहले तो लो पोनीटेल बनाएं। अब इस पोनीटेल में में फूलों का गजरा लगाएं। ध्यान रखें कि ये गजरा पूरी तरह से खुला होना चाहिए। खुला हुआ गजरा आपके बालों को पूरी तरह से कवर कर लेगा, जिस वजह से आपका लुक प्यारा दिखेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोनीटेल पर लगाएं बीड्स
- फोटो : instagram
पोनीटेल पर लगाएं बीड्स
लंबे बालों में पोनीटेल सबसे आसान और जल्दी बनने वाली हेयरस्टाइल है, लेकिन इसे स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसमें बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। पोनीटेल बनाने के बाद रबर बैंड के ऊपर और बालों की लंबाई में जगह-जगह छोटे–छोटे बीड्स लगा दें। इससे आपकी सिंपल पोनीटेल तुरंत ट्रेंडी और पार्टी-रेडी लुक देगी। बीड्स हल्के वजन वाले चुनें ताकि बालों पर भार न पड़े।
लंबे बालों में पोनीटेल सबसे आसान और जल्दी बनने वाली हेयरस्टाइल है, लेकिन इसे स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसमें बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। पोनीटेल बनाने के बाद रबर बैंड के ऊपर और बालों की लंबाई में जगह-जगह छोटे–छोटे बीड्स लगा दें। इससे आपकी सिंपल पोनीटेल तुरंत ट्रेंडी और पार्टी-रेडी लुक देगी। बीड्स हल्के वजन वाले चुनें ताकि बालों पर भार न पड़े।
एक्सेसरीज के साथ चोटी
- फोटो : instagram
एक्सेसरीज के साथ चोटी
साधारण चोटी को भी आप बेहद खूबसूरत बना सकती हैं अगर उसके साथ सुंदर हेयर एक्सेसरीज जोड़ दें। चोटी बनाते समय उसमें छोटे क्लिप्स, फूल, मोती या रंगीन धागे शामिल करें। इससे हेयरस्टाइल में नया ट्विस्ट आता है और ये फेस्टिव, वेडिंग या कॉलेज फंक्शन्स के लिए परफेक्ट दिखती है। यह हेयरस्टाइल लंबे बालों में सबसे खूबसूरत लगती है।
साधारण चोटी को भी आप बेहद खूबसूरत बना सकती हैं अगर उसके साथ सुंदर हेयर एक्सेसरीज जोड़ दें। चोटी बनाते समय उसमें छोटे क्लिप्स, फूल, मोती या रंगीन धागे शामिल करें। इससे हेयरस्टाइल में नया ट्विस्ट आता है और ये फेस्टिव, वेडिंग या कॉलेज फंक्शन्स के लिए परफेक्ट दिखती है। यह हेयरस्टाइल लंबे बालों में सबसे खूबसूरत लगती है।
विज्ञापन
थ्रेड विद परांदा
- फोटो : instagram
थ्रेड विद परांदा
परांदे का ट्रेंड काफी चल रहा है। ऐसे में आप चोटी बनाकर उसमें ऐसा थ्रेड वाला परांदा लगा सकती हैं। इसको तभी बनवाएं, जब आपके बाल काफी लंबे हों। परांदा आपके आउटफिट के मैचिंंग के हिसाब से ही होना चाहिए।
परांदे का ट्रेंड काफी चल रहा है। ऐसे में आप चोटी बनाकर उसमें ऐसा थ्रेड वाला परांदा लगा सकती हैं। इसको तभी बनवाएं, जब आपके बाल काफी लंबे हों। परांदा आपके आउटफिट के मैचिंंग के हिसाब से ही होना चाहिए।