Essential Ingredients In Skin Care Products: आजकल बाजार में तरह-तरह के उत्पाद मौजूद हैं, जिनमें से कई आकर्षक पैकिंग और बड़े-बड़े दावों के साथ आते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे आपकी त्वचा के लिए लाभदायक हों। सही स्किन केयर प्रोडक्ट चुनने के लिए ये जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि उसमें कौन से तत्व मौजूद हैं और वे आपकी स्किन पर क्या असर डालते हैं।
{"_id":"692d0f546b841d70500f667c","slug":"skin-care-beauty-tips-essential-ingredients-skincare-products-must-have-all-details-2025-12-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Essential Ingredients: गलत प्रोडक्ट से बचें! स्किन केयर खरीदते समय इन जरूरी तत्वों को जरूर चेक करें","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Essential Ingredients: गलत प्रोडक्ट से बचें! स्किन केयर खरीदते समय इन जरूरी तत्वों को जरूर चेक करें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 01 Dec 2025 09:29 AM IST
सार
Essential Ingredients In Skin Care Products: अगर आप भी कोई स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदने जा रहे हैं तो उसमें पाए जाने वाले तत्वों को अवश्य देखें। कुछ तत्व इन प्रोडक्ट में होना बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
स्किन केयर खरीदते समय इन जरूरी तत्वों को जरूर चेक करें
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
हायालुरोनिक एसिड
- फोटो : Adobe stock
1. हायालुरोनिक एसिड
ये त्वचा में मौजूद एक नेचुरल मॉइश्चर–होल्डिंग तत्व है, जो अपनी वजन से 1000 गुना अधिक पानी सोख सकता है। यही कारण है कि ये स्किन को गहराई तक हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है। ड्राई, डिहाइड्रेटेड या डल स्किन वालों के लिए ये एक बेस्ट इंग्रीडिएंट माना जाता है। इससे फाइन लाइन्स भी कम नजर आती हैं।
ये त्वचा में मौजूद एक नेचुरल मॉइश्चर–होल्डिंग तत्व है, जो अपनी वजन से 1000 गुना अधिक पानी सोख सकता है। यही कारण है कि ये स्किन को गहराई तक हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है। ड्राई, डिहाइड्रेटेड या डल स्किन वालों के लिए ये एक बेस्ट इंग्रीडिएंट माना जाता है। इससे फाइन लाइन्स भी कम नजर आती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विटामिन C
- फोटो : Freepik.com
2. विटामिन C
ये एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है, ब्राइट करता है और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। विटामिन C मेलानिन प्रोडक्शन को नियंत्रित करके पिगमेंटेशन को कम करता है। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है और स्किन टोन इवन होती है। सुबह लगाने पर ये अधिक प्रभावी रहता है।
ये एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है, ब्राइट करता है और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। विटामिन C मेलानिन प्रोडक्शन को नियंत्रित करके पिगमेंटेशन को कम करता है। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है और स्किन टोन इवन होती है। सुबह लगाने पर ये अधिक प्रभावी रहता है।
नियासिनमाइड
- फोटो : Adobe stock
3. नियासिनमाइड
ये विटामिन B3 का एक रूप है, जो ऑयल कंट्रोल करता है और बड़े पोर्स को कसता है। ये स्किन को शांत करता है, दाग–धब्बे हल्के करता है और रेडनेस कम करता है। नियासिनमाइड स्किन बैरियर को भी मजबूत बनाता है, जिससे स्किन ज्यादा हेल्दी दिखती है। ऑयली, कॉम्बिनेशन और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद है।
ये विटामिन B3 का एक रूप है, जो ऑयल कंट्रोल करता है और बड़े पोर्स को कसता है। ये स्किन को शांत करता है, दाग–धब्बे हल्के करता है और रेडनेस कम करता है। नियासिनमाइड स्किन बैरियर को भी मजबूत बनाता है, जिससे स्किन ज्यादा हेल्दी दिखती है। ऑयली, कॉम्बिनेशन और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद है।
विज्ञापन
सैलिसिलिक एसिड
- फोटो : Adobe stock
4. सैलिसिलिक एसिड
ये एक BHA है, जो पोर्स के अंदर तक जाकर ऑयल और डेड स्किन हटाता है। यही वजह है कि ये एक्ने, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओं में बहुत प्रभावी है। ऑयली स्किन वालों के लिए ये सबसे अच्छा एक्सफोलिएटिंग इंग्रीडिएंट है।
ये एक BHA है, जो पोर्स के अंदर तक जाकर ऑयल और डेड स्किन हटाता है। यही वजह है कि ये एक्ने, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओं में बहुत प्रभावी है। ऑयली स्किन वालों के लिए ये सबसे अच्छा एक्सफोलिएटिंग इंग्रीडिएंट है।