Fenugreek Seeds For Hair: क्या मेथी दाना बालों के लिए फायदेमंद है? जानें इसकी सच्चाई
Fenugreek Seeds For Hair: आपने अक्सर दादी-नानी के मुंह से सुना होगा कि बालों में मेथी दाना काफी फायदेमंद होता है। इसमें कितनी सच्चाई है, आज हम इसके बारे में बात करें।
1. मेथी दाना पेस्ट
रातभर मेथी दाना पानी में भिगो दें। सुबह पीसकर पेस्ट बना लें और स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।
2. मेथी दाना हेयर पैक
मेथी पेस्ट में दही या नारियल तेल मिलाकर लगाएं। यह रूखे बालों के लिए फायदेमंद है।
3. मेथी दाना पानी
उबले हुए मेथी दाने का पानी बाल धोने के बाद अंतिम रिंस के रूप में इस्तेमाल करें।
मेथी दाना के फायदे
- बालों का झड़ना कम करता है
- डैंड्रफ और खुजली से राहत
- बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद
- दोमुंहे बालों की समस्या कम
- बालों में प्राकृतिक चमक लाता है
- स्कैल्प को पोषण देता है
सावधानी और जरूरी बातें
- ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल न करें
- पहली बार उपयोग से पहले पैच टेस्ट करें
- एलर्जी या जलन होने पर तुरंत उपयोग बंद करें
- बहुत ज्यादा सूखे बालों पर सीधे मेथी पेस्ट न लगाएं
- हफ्ते में 1–2 बार ही प्रयोग करें
एक्सपर्ट की राय
आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार मेथी दाना बालों की सेहत के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपाय है। मेथी दाना में प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड, आयरन और लेसिथिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देने और बालों की जड़ों को मज़बूत करने में मदद करते हैं। नियमित रूप से सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह बालों के झड़ने को कम करने, डैंड्रफ को नियंत्रित करने और नए बालों की ग्रोथ को सपोर्ट करने में सहायक हो सकता है।
विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि मेथी दाना स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स को पोषण मिलता है। इसके एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण खुजली और स्कैल्प इन्फेक्शन की समस्या में राहत दे सकते हैं। हालांकि, आयुर्वेद में भी संतुलन पर ज़ोर दिया जाता है। बस ध्यान रखें कि मेथी दाना का अत्यधिक या गलत तरीके से उपयोग बालों को रूखा बना सकता है।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।