सब्सक्राइब करें

Monsoon Skincare Mistakes: चेहरे पर भूलकर भी न लगाएं ये पांच चीजें वरना पछताना पड़ेगा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 02 Aug 2025 04:25 PM IST
सार

 गर्मियों और सर्दियों में स्किन केयर में इस्तेमाल की जाने वाली इन चीजों को मानसून में कभी चेहरे पर न लगाएं। इस लेख में ऐसी पांच चीजों के बारे में बताया जा रहा है, जो मानसून में त्वचा पर लगाने से ग्लो की जगह दाग-धब्बे की वजह बन सकती है।

विज्ञापन
Monsoon Skincare Alert Never Apply These Things on Your Face During Rainy Season
मानसून में चेहरे पर क्या न लगाएं - फोटो : Adobe stock

Monsoon Skincare Mistake: बारिश का मौसम जहां मन को राहत देता है, वहीं त्वचा के लिए कई समस्याएं लेकर आता है। उमस, धूल, बैक्टीरिया और ह्यूमिडिटी की वजह से इस मौसम में चेहरे पर पिंपल्स, एलर्जी, फंगल इंफेक्शन और रैशेज जैसी परेशानियां आम हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप कुछ गलत चीजें चेहरे पर लगा लें तो त्वचा की हालत और बिगड़ सकती है। चेहरे को कोमल और निखार चाहते हैं तो बारिश के मौसम में स्किन केयर करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें। कुछ ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनका उपयोग चेहरे पर मौसम के अनुरूप करना चाहिए। वहीं गर्मियों और सर्दियों में स्किन केयर में इस्तेमाल की जाने वाली इन चीजों को मानसून में कभी चेहरे पर न लगाएं। इस लेख में ऐसी पांच चीजों के बारे में बताया जा रहा है, जो मानसून में त्वचा पर लगाने से ग्लो की जगह दाग-धब्बे की वजह बन सकती है।

Trending Videos
Monsoon Skincare Alert Never Apply These Things on Your Face During Rainy Season
skin care - फोटो : Adobe stock

हैवी ऑयल-बेस्ड क्रीम्स या हैवी मॉइस्चराइज़र

मानसून में वातावरण में नमी ज्यादा होने के कारण भारी क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे त्वचा चिपचिपी हो सकती है और मुंहासे हो सकते हैं। साथ ही इस मौसम में ऑयली क्रीम्स पोर्स को ब्लॉक कर देती हैं, जिससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है। बरसात के मौसम में हल्की वाॅटर बेस्ड या जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Monsoon Skincare Alert Never Apply These Things on Your Face During Rainy Season
Makeup - फोटो : Adobe stock

ज्यादा मात्रा में फाउंडेशन

बारिश के मौसम में पसीना और नमी की वजह से फाउंडेशन जल्दी पिघल जाता है, जिससे चेहरा केकी दिखता है और पोर्स में जमकर स्किन प्रॉब्लम्स पैदा करता है। इसके बजाए बीबी या सीसी क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइज़र का हल्का प्रयोग करें।

Monsoon Skincare Alert Never Apply These Things on Your Face During Rainy Season
scrub - फोटो : Adobe stock

 हेवी स्क्रब या एक्सफोलिएंट

बारिश के मौसम में त्वचा पहले से ही सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में हेवी स्क्रब का इस्तेमाल स्किन को और डैमेज कर सकता है। मानसून में ज्यादा एक्सफोलिएशन करने से बचना चाहिए खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है। ज़्यादा एक्सफोलिएशन से त्वचा रूखी और परतदार हो सकती है। आप सप्ताह में एक बार माइल्ड स्क्रब से एक्सफोलिएशन कर सकते हैं।

विज्ञापन
Monsoon Skincare Alert Never Apply These Things on Your Face During Rainy Season
बेसन-हल्दी का पेस्ट - फोटो : इंस्टाग्राम

बेसन 

बेसन प्राकृतिक क्लींजर है जो आपकी त्वचा से गंदगी, अशुद्धियां और अतिरिक्त तेल को प्रभावी ढंग से हटाता है। ऑयली स्किन वालों के लिए बेसन बहुत प्रभावी उत्पाद है। ये मुहांसे को रोकता है और रंगत में निखार लाता है। हालांकि बारिश के मौसम में बेसन स्किन को ड्राई और इरिटेट कर सकता है। नमी भरे मौसम में यह त्वचा से नेचुरल ऑयल्स को हटा देता है, जिससे रैशेज या पपड़ीदार स्किन की समस्या हो सकती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed