Spices For Glowing Skin: अगर आप भी बिना पार्लर जाए और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बिना घर बैठे ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो आपको अपनी रसोई की मसालदानी पर जरूर एक नजर डालनी चाहिए।
{"_id":"68bebb35aeb76a25a802a483","slug":"spices-for-glowing-skin-these-spices-will-help-to-glow-your-skin-at-home-2025-09-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Spices For Glowing Skin: किचन में छिपा है आपकी खूबसूरती का राज, ये मसाले जो बना देंगे चेहरा बेदाग","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Spices For Glowing Skin: किचन में छिपा है आपकी खूबसूरती का राज, ये मसाले जो बना देंगे चेहरा बेदाग
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 08 Sep 2025 05:08 PM IST
सार
Spices For Glowing Skin: यदि आप भी घर बैठे ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो रसोई की मसालदानी पर एक नजर डाल लीजिए। इसमें रखे कुछ मसाले आपकी स्किन को दमका देंगे।
विज्ञापन
मसालदानी में रखे ये मसाले आपके चेहरे की कई दिक्कतों को करेंगे दूर
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
हल्दी
- फोटो : Adobe stock
हल्दी
हर भारतीय रसोई में कुछ हो या न हो, लेकिन हल्दी तो अवश्य ही होती है। ये एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल चेहरे से मुंहासों और दाग-धब्बों को हटाने में किया जाता है। बेसन और दही के साथ हल्दी मिलाकर फेसपैक बनाया जाता है, जो स्किन को दमकाने का काम करता है।
हर भारतीय रसोई में कुछ हो या न हो, लेकिन हल्दी तो अवश्य ही होती है। ये एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल चेहरे से मुंहासों और दाग-धब्बों को हटाने में किया जाता है। बेसन और दही के साथ हल्दी मिलाकर फेसपैक बनाया जाता है, जो स्किन को दमकाने का काम करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दालचीनी
- फोटो : Adobe Stock
दालचीनी
स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाली दालचीनी चेहरे पर ग्लो लाने में भी मदद करती है। इसके लिए शहद के साथ मिक्स करके मास्क तैयार किया जाता है। दालचीनी के इस्तेमाल से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जोकि चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है। ये भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाली दालचीनी चेहरे पर ग्लो लाने में भी मदद करती है। इसके लिए शहद के साथ मिक्स करके मास्क तैयार किया जाता है। दालचीनी के इस्तेमाल से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जोकि चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है। ये भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
मेथी
- फोटो : Freepik.com
मेथी
ये खाने में काफी कड़वी होती है, लेकिन स्किन के लिए ये काफी अच्छी मानी जाती है। खासतौर पर जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके लिए तो ये रामबाण है, क्योंकि मेथी दाना झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने का काम करता है। इसका इस्तेमाल रातभर भिगोने के बाद किया जाता है, इससे ये ज्यादा असरदार हो जाती है।
विज्ञापन
काली मिर्च
- फोटो : Freepik.com
काली मिर्च
अगर आपकी मसालेदानी में कार्ली मिर्च है तो इसका इस्तेमाल भी आप अपने चेहरे पर कर सकते हैं। दरअसल, काली मिर्च को ब्लैकहेड्स हटाने में सहायक माना जाता है। ये स्किन को डीप क्लीन करता है। स्क्रब की तरह इसका इसका इस्तेमाल करके आप अपना चेहरा चमका सकते हैं।
अगर आपकी मसालेदानी में कार्ली मिर्च है तो इसका इस्तेमाल भी आप अपने चेहरे पर कर सकते हैं। दरअसल, काली मिर्च को ब्लैकहेड्स हटाने में सहायक माना जाता है। ये स्किन को डीप क्लीन करता है। स्क्रब की तरह इसका इसका इस्तेमाल करके आप अपना चेहरा चमका सकते हैं।