{"_id":"68be5676783208f23a0e4f7f","slug":"tan-free-skin-care-tips-homemade-soap-to-remove-skin-tanning-naturally-2025-09-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Homemade Soap to Remove Tanning: टैनिंग को खत्म कर देगा घर पर बना ये साबुन, जानें क्या है बनाने का तरीका","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Homemade Soap to Remove Tanning: टैनिंग को खत्म कर देगा घर पर बना ये साबुन, जानें क्या है बनाने का तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 08 Sep 2025 09:58 AM IST
सार
How To Make Homemade Soap to Remove Skin Tanning Naturally: यदि आर टैनिंग हटाने के लिए पैसे खर्च करके थक चुके हैं, तो ये लेख आपके काम का है। इसमें हम आपको एक होममेड साबुन के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी टैनिंग आसानी से गायब हो जाएगी।
विज्ञापन
टैनिंग को खत्म कर देगा घर पर बना ये साबुन
- फोटो : Adobe stock
How To Make Homemade Soap to Remove Skin Tanning Naturally: अगर आप टैनिंग हटाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रीटमेंट पर पैसे खर्च करके थक चुके हैं, फिर भी मनचाहा नतीजा नहीं मिल रहा तो अब समय है कुछ नेचुरल और असरदार नुस्खा अपनाने का।
Trending Videos
टैनिंग हटाने वाला साबुन बनाने का सामान
- फोटो : Adobe stock
टैनिंग हटाने वाला साबुन बनाने का सामान
- ग्लिसरीन – 1 कप
- हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
- एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
- नींबू का रस – 1 चम्मच
- चंदन पाउडर – 1 चम्मच
- टी ट्री ऑयल या लेवेंडर ऑयल – कुछ बूंदें
- साबुन बनाने का का मोल्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
साबुन बनाने की विधि
- फोटो : Adobe Stock
साबुन बनाने की विधि
सभी सामानों को एकत्रित करने के बाद अब बारी है साबुन तैयार करने की तो उसके लिए सबसे पहले एक डबल बॉयलर में ग्लिसरीन को धीमी आंच पर पिघलाएं। यदि आपके पास बॉयलर नहीं है तो माइक्रोवेव भी उपयोग कर सकते हैं। ये महज कुछ सेकेंड में एकदम पिघल जाएगी।
सभी सामानों को एकत्रित करने के बाद अब बारी है साबुन तैयार करने की तो उसके लिए सबसे पहले एक डबल बॉयलर में ग्लिसरीन को धीमी आंच पर पिघलाएं। यदि आपके पास बॉयलर नहीं है तो माइक्रोवेव भी उपयोग कर सकते हैं। ये महज कुछ सेकेंड में एकदम पिघल जाएगी।
साबुन बनाने की विधि
- फोटो : Freeepik.com
जब ये पिघल जाए तो इसमें हल्दी, एलोवेरा जेल, नींबू रस, चंदन पाउडर और एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इसे अब गर्म ही अच्छी तरह से मिक्स करें, हल्का सा भी जमने के बाद ये सही से मिक्स नहीं होगा। ध्यान रखें कि इसमें एक भी गांठ नहीं होनी चाहिए, वरना साबुन अच्छे से नहीं बनेगी।
विज्ञापन
साबुन बनाने की विधि
- फोटो : Adobe stock
सभी चीजों को मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को साबुन के मोल्ड में जमा करें। अब इसे सेट होने के लिए फ्रिजर में रख दें। कम से कम 5-6 घंटे इसे फ्रिजर में रखना जरूरी है। जब ये पूरी तरह जम जाए तो इसे मोल्ड से निकाल लें। अब आपका साबुन बनकर तैयार है।