खूबसूरत और लंबे बाल हर किसी को अच्छा लगता है। कहते हैं आपके खूबसूरत बाल आपकी पार्सनालिटी और कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाते हैं। अगर आप अपने बालों की खूबूसरती बरकरार रखना चाहते हैं तो स्किन की ही तरह बालों का भी ध्यान रखना शुरू कर दें। अब आप ये सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको हर रोज सैलून जाकर हजारो रुपये खर्च करने की जरूरत है तो आपका ऐसा सोचना गलत है। आप किचन में रखें समान से बालों को हेल्दी और खूबसूरत बना सकते हैं।
चाहिए लंबे, काले और घने बाल तो अपनाएं ये तीन घरेलू नुस्खे
अदरक आपके बालों के लिए बहुत लाभकारी है। इसमें एंटीबैक्टेरियल गुण पाएं जाते हैं। यह आपके बालों को खुजली और डैंड्रफ से दूर रखता है। इसके लिए आपको अदरक को घिसकर उसमें एक बूंद पानी मिला लें, अब इसे गैस पर तब तक उबालें जब तक इसका रंग न बदल जाए, जब अदरक ठंडा हो जाए तो इसे स्प्रे बोतल में डालें फिर बालों के जड़ों में अच्छे से लगाकर मसाज करें।
इसे करीब 4 से 5 घंटों के लिए अपने बालों में लगाकर छोड़ दे। उसके बाद बालों को ऐंटी-डैंड्रफ शैंपू से धो लें। बालों में हो रही खुजली गायब हो जाएगी और बालों के गिरने की समस्या खत्म हो जाएगी।
नींबू का उपयोग हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है साथ ही आपके बालों की जड़े भी मजबूत होती हैं। इसी तरह ऐलोवेरा जेल का पेस्ट बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐलोवेरा जेल में कुछ बूंद नींबू डालकर इसका पेस्ट बना लें फिर इसे अपने बालों में लगाए। करीब 20 मिनट तक बालों में लगाने के बाद शैम्पू से धो लें। इससे आपके बालों की गंदगी खत्म हो जाएगी।