{"_id":"5996ac324f1c1bbd378b4867","slug":"this-lip-mask-therapy-will-help-you-to-regain-the-natural-beauty-of-your-lips","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लिपस्टिक या लिप बाम नहीं, ये खास MASK अब होठों को बनाएगा खूबसूरत ","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
लिपस्टिक या लिप बाम नहीं, ये खास MASK अब होठों को बनाएगा खूबसूरत
amarujala.com- Presented by: शिप्रा सक्सेना
Updated Fri, 18 Aug 2017 03:28 PM IST
विज्ञापन
ब्यूटी टिप्स
वैसे तो चेहरे की हर चीज आपकी पर्सनैलिटी को निखारती है फिर चाहे वो आपकी आंखें हो या फिर होंठ। अक्सर आपने लड़कियों को अपने होठों को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के लिप बाम और लिपस्टिक लगाते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी थेरेपी बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने लिप्स को नैचुरल तरीके से खूबसूरत बना सकती हैं।
Trending Videos
लिप बाम
होठों पर लगातार लिपस्टिक और लिप बाम लगाने से एक समय के बाद आपको होठों का नैचुरल रंग फींका पड़ने लगता है। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो ये लिप मास्क थेरेपी आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।
पढ़ेें- क्या आप किसी दूसरे के ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी हो जाएगी ये अजीब बीमारी
पढ़ेें- क्या आप किसी दूसरे के ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी हो जाएगी ये अजीब बीमारी
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्यूटी टिप्स
इस लिप मास्क थेरेपी के लिए सिलिकॉन बेस का इस्तेमाल किया जाता है। इस मास्क में कॉलेजन प्रोटीन, मिनिरल्स , हाइड्रेटिंग एजेंट और जोजोबा ऑइल का प्रयोग किया जाता है। इसे कम से कम अपने होठों पर 10 से 15 मिनट लगाए रखें और फिर थोड़ी देर बाद उतार दें।
लिप बाम
इस बेस को लगाने से आपके होठों को नमी मिलेगी साथ ही उन नर्व्स को मजबूती देगा जो होठों को ब्लड सर्कुलेट करता है। लिप बाम या फिर लिपस्टिक लगाने से होठों पर कालापन आ जाता है साथ ही क्रैक भी हो जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा लिप मास्क दिलाता है।
विज्ञापन
Aloe Vera Benefits
लिप मास्क फिलर का काम करता है। इसमें मौजूद बायोटीन होठों की त्वचा को एनर्जी देता है और विटामिन होठों की डार्कनेस को दूर करता है। कुछ देर तक इसे होठों पर लगाने से इस मास्क में मौजूद सभी तत्व अपने आप काम करना शुरू कर देते हैं और आपको होठों की खूबसूरती वापस आ जाती हैं।