{"_id":"691011cb776a275ce204e64f","slug":"winter-skincare-tips-essential-things-during-winter-wear-for-skin-care-2025-11-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Winter Skin Care: मॉइश्चराइजर से लेकर सनस्क्रीन तक, जानिए इस मौसम में ब्यूटी बास्केट में क्या रखना जरूरी...","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Winter Skin Care: मॉइश्चराइजर से लेकर सनस्क्रीन तक, जानिए इस मौसम में ब्यूटी बास्केट में क्या रखना जरूरी...
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 09 Nov 2025 09:41 AM IST
सार
Winter Skin Care Tips: अगर आप सर्दी में भी अपनी त्वचा को दमकाना चाहते हैं तो कुछ चीजों को अपनी ब्यूटी बास्केट में अवश्य ही शामिल कर लें।
विज्ञापन
आ गया है सर्दी का मौसम, अपनी ब्यूटी बास्केट में अवश्य रखें ये चीजें
- फोटो : Adobe stock
Winter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। वैसे तो ये मौसम काफी खुशनुमा होता है, लेकिन ये मौसम अपने साथ ठंडी हवाएं और रूखापन लेकर आता है, जिससे स्किन की नमी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। इस मौसम में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए खास केयर जरूरी होती है। जो लोग इस मौसम के शुरुआत में स्किन का ध्यान नहीं रखते हैं, उन्हें आगे जाकर काफी दिक्कतें होती हैं।
Trending Videos
मॉइश्चराइजर
- फोटो : Adobe stock
1. मॉइश्चराइजर
सर्दियों में स्किन की सबसे बड़ी जरूरत होती है नमी। ठंडी हवाएं स्किन की नेचुरल ऑयल लेयर को कम कर देती हैं, जिससे त्वचा ड्राई और खुरदुरी लगने लगती है। इसलिए एक हाइड्रेटिंग और क्रीमी मॉइश्चराइजर रोज सुबह और रात में लगाना जरूरी है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो हायलूरोनिक एसिड, शिया बटर या ग्लिसरीन वाला मॉइश्चराइज़र चुनें।
सर्दियों में स्किन की सबसे बड़ी जरूरत होती है नमी। ठंडी हवाएं स्किन की नेचुरल ऑयल लेयर को कम कर देती हैं, जिससे त्वचा ड्राई और खुरदुरी लगने लगती है। इसलिए एक हाइड्रेटिंग और क्रीमी मॉइश्चराइजर रोज सुबह और रात में लगाना जरूरी है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो हायलूरोनिक एसिड, शिया बटर या ग्लिसरीन वाला मॉइश्चराइज़र चुनें।
विज्ञापन
विज्ञापन
लिप बाम
- फोटो : Adobe stock
2. लिप बाम
सर्दियों में होंठ जल्दी फटने लगते हैं क्योंकि उनमें ऑयल नहीं होते। दिन में कई बार लिप बाम लगाने से होंठ मुलायम रहते हैं। शिया बटर, विटामिन E, कोको बटर या बीजवैक्स वाले नेचुरल लिप बाम होंठों की नमी को लॉक कर देते हैं और फटने से बचाते हैं।
सर्दियों में होंठ जल्दी फटने लगते हैं क्योंकि उनमें ऑयल नहीं होते। दिन में कई बार लिप बाम लगाने से होंठ मुलायम रहते हैं। शिया बटर, विटामिन E, कोको बटर या बीजवैक्स वाले नेचुरल लिप बाम होंठों की नमी को लॉक कर देते हैं और फटने से बचाते हैं।
फेस ऑयल
- फोटो : Adobe stock
3. फेस ऑयल
फेस ऑयल स्किन को डीप पोषण देता है और सर्द हवाओं से सुरक्षा प्रदान करता है। नाइट स्किनकेयर रूटीन में 2–3 बूंद फेस ऑयल लगाने से स्किन मॉइस्चराइज और ग्लोइंग रहती है। रोजहिप, आर्गन या बादाम तेल सबसे बेहतर विकल्प हैं क्योंकि ये हल्के होते हैं और स्किन पोर्स को ब्लॉक नहीं करते।
फेस ऑयल स्किन को डीप पोषण देता है और सर्द हवाओं से सुरक्षा प्रदान करता है। नाइट स्किनकेयर रूटीन में 2–3 बूंद फेस ऑयल लगाने से स्किन मॉइस्चराइज और ग्लोइंग रहती है। रोजहिप, आर्गन या बादाम तेल सबसे बेहतर विकल्प हैं क्योंकि ये हल्के होते हैं और स्किन पोर्स को ब्लॉक नहीं करते।
विज्ञापन
हैंड और फुट क्रीम
- फोटो : Adobe stock
4. हैंड और फुट क्रीम
सर्दियों में हाथ और पैर की स्किन भी जल्दी फट जाती है। रोजाना नहाने के बाद और सोने से पहले हैंड-फुट क्रीम लगाने से स्किन मुलायम और स्मूद रहती है। यूरेया, शीया बटर या कोको बटर युक्त क्रीम्स ड्राई स्किन को तुरंत सॉफ्ट बनाती हैं।
सर्दियों में हाथ और पैर की स्किन भी जल्दी फट जाती है। रोजाना नहाने के बाद और सोने से पहले हैंड-फुट क्रीम लगाने से स्किन मुलायम और स्मूद रहती है। यूरेया, शीया बटर या कोको बटर युक्त क्रीम्स ड्राई स्किन को तुरंत सॉफ्ट बनाती हैं।