सब्सक्राइब करें

Chaitra Navratri Special Mehndi: माता रानी के स्वागत में हाथों पर रचाएं मेहंदी, यहां से देखें डिजाइन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sat, 29 Mar 2025 07:37 PM IST
सार

यदि आप माता रानी का स्वागत खास अंदाज में करना चाहती हैं तो चैत्र नवरात्रि से पहले अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाएं। 

विज्ञापन
Chaitra Navratri Special Mehndi design for front hand
माता रानी के स्वागत में हाथों पर रचाएं मेहंदी - फोटो : Adobe stock
Chaitra Navratri Special Mehndi: हिंदू धर्म में मेहंदी का काफी महत्व माना जाता है। खासतौर पर जब शादी-विवाह या त्योहार आता है कि हिंदू धर्म की महिलाएं अपने हाथों में खूबसूरत से खूबसूरत मेहंदी रचाती हैं। ऐसे में अब जब बारी माता रानी के सबसे खास त्योहार चैत्र नवरात्रि की है तो मां दुर्गा के स्वागत में हाथों पर मेहंदी लगाना तो बनता है।


इसी के चलते आज हम यहां आपको कुछ ऐसी खूबसूरत मेहंदी की डिजाइन दिखाएंगे, जिसे आप आसानी से अपने हथेली पर लगा सकती हैं। नीचे दी गई मेहंदी की डिजाइनों से टिप्स लेकर आप अपने हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं। 
Trending Videos
Chaitra Navratri Special Mehndi design for front hand
ट्रेडिशनल देवी मेहंदी डिजाइन - फोटो : instagram

ट्रेडिशनल देवी मेहंदी डिजाइन

यदि आप पांरंपरिक मेहंदी को अपने हाथों पर रचाना चाहती हैं तो उसके लिए मां दुर्गा की तस्वीर बनाएं। हाथ पर मां दुर्गा की फोटो बनवाने के बाद आपके हाथ भी काफी खूबसूरत लगेंगे। इसके लिए ये जरूरी नहीं हैं कि आप माता रानी के स्वरूप की पूरी फोटो हथेली पर बनाएं, उसकी जगह आप प्रतिकात्मक तस्वीर भी बना सकती हैं। प्रतीकात्मक फोटो में भी मां की झलक देखने में अच्छी लगेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Chaitra Navratri Special Mehndi design for front hand
हाथ में बनाएं त्रिशूल - फोटो : instagram

हाथ में बनाएं त्रिशूल

आप चाहें तो इस तरह से अपनी हथेली पर त्रिशूल बना सकती हैं। मां के चेहरे की झलक के साथ जब आप हाथ में त्रिशूल बनाएंगी तो ये देखने में अच्छा लगेगा। इसके लिए आप चाहें तो लाल रंग वाली मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Chaitra Navratri Special Mehndi design for front hand
भरे हाथ मेहंदी - फोटो : instagram

भरे हाथ मेहंदी

यदि आपको भरे हाथ मेहंदी लगाना पसंद है तो अपने शौक को चैत्र नवरात्रि में पूरा करें। भरे हुए हाथ में मेहंदी लगाकर आपका अंदाज प्यारा लगेगा। खासतौर पर यदि शादी के बाद ये आपकी पहली नवरात्रि है तो इस तरह की भरे हाथ मेहंदी आप अपने हाथों पर लगा सकती हैं। 

विज्ञापन
Chaitra Navratri Special Mehndi design for front hand
मंडाला आर्ट मेहंदी - फोटो : instagram

मंडाला आर्ट मेहंदी

आजकल इस तरह की मेहंदी काफी ट्रेंड में है। एक तो ये काफी जल्दी लग जाती है, साथ ही में ये देखने में भी प्यारी लगती है। ऐसे में आप चाहें तो ऐसी मंडाला आर्ट वाली मेहंदी अपनी हथेली पर रचा सकती हैं। इस मेहंदी में आपको बीच में मंडाला आर्ट बनानी है और उंगलियों पर अलग सी डिजाइन बनानी है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed