Chaitra Navratri Special Mehndi: माता रानी के स्वागत में हाथों पर रचाएं मेहंदी, यहां से देखें डिजाइन
यदि आप माता रानी का स्वागत खास अंदाज में करना चाहती हैं तो चैत्र नवरात्रि से पहले अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाएं।
ट्रेडिशनल देवी मेहंदी डिजाइन
यदि आप पांरंपरिक मेहंदी को अपने हाथों पर रचाना चाहती हैं तो उसके लिए मां दुर्गा की तस्वीर बनाएं। हाथ पर मां दुर्गा की फोटो बनवाने के बाद आपके हाथ भी काफी खूबसूरत लगेंगे। इसके लिए ये जरूरी नहीं हैं कि आप माता रानी के स्वरूप की पूरी फोटो हथेली पर बनाएं, उसकी जगह आप प्रतिकात्मक तस्वीर भी बना सकती हैं। प्रतीकात्मक फोटो में भी मां की झलक देखने में अच्छी लगेगी।
हाथ में बनाएं त्रिशूल
आप चाहें तो इस तरह से अपनी हथेली पर त्रिशूल बना सकती हैं। मां के चेहरे की झलक के साथ जब आप हाथ में त्रिशूल बनाएंगी तो ये देखने में अच्छा लगेगा। इसके लिए आप चाहें तो लाल रंग वाली मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
भरे हाथ मेहंदी
यदि आपको भरे हाथ मेहंदी लगाना पसंद है तो अपने शौक को चैत्र नवरात्रि में पूरा करें। भरे हुए हाथ में मेहंदी लगाकर आपका अंदाज प्यारा लगेगा। खासतौर पर यदि शादी के बाद ये आपकी पहली नवरात्रि है तो इस तरह की भरे हाथ मेहंदी आप अपने हाथों पर लगा सकती हैं।
मंडाला आर्ट मेहंदी
आजकल इस तरह की मेहंदी काफी ट्रेंड में है। एक तो ये काफी जल्दी लग जाती है, साथ ही में ये देखने में भी प्यारी लगती है। ऐसे में आप चाहें तो ऐसी मंडाला आर्ट वाली मेहंदी अपनी हथेली पर रचा सकती हैं। इस मेहंदी में आपको बीच में मंडाला आर्ट बनानी है और उंगलियों पर अलग सी डिजाइन बनानी है।