सब्सक्राइब करें

Chhath Puja Look: नाक पर सिंदूर और पैरों में आलता, नेहा मर्दा का पारंपरिक लुक सोशल मीडिया पर वायरल

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 08 Nov 2024 10:46 AM IST
सार

छठ पूजा की धूम बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से लेकर मुंबई तक देखने को मिल रही है। कई अभिनेत्रियों ने छठ पूजा करते हुए अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें नेहा मर्दा के लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

विज्ञापन
Chhath Puja Look tv actress balika vadhu actress neha marda
नेहा मर्दा - फोटो : instagram
Chhath Puja Look: हाल ही में छठ पूजा की धूम बिहार से लेकर मुंबई तक दिखाई दी। जिस तरह से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोगों ने धूमधाम से छठ पूजा का महापर्व मनाया, ठीक उसी तरह से बॉलीवुड के कई सिलेब्स भी छठी मैया को पूजते दिखाई दिए। इन्हीं सिलेब्स में टीवी की मशहूर अभिनेत्री नेहा मर्दा का नाम भी शामिल है।


नेहा मर्दा हर साल छठी मैया की पूजा करती है। इस साल उन्होंने फिर से एक बार छठ पूजा करते हुए अपनी तस्वीर साझा की हैं। छठ पूजा में उनका अंदाज पारंपरिक ही रहता है। जैसे ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, तो लोगों ने इस पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। लोगों को नेहा का यह पारंपरिक अंदाज काफी पसंद आया। आइए आपको भी एक्ट्रेस के लुक की प्यारी तस्वीरें दिखाते हैं। 
Chhath Puja Look tv actress balika vadhu actress neha marda
नेहा मर्दा - फोटो : instagram

पीली साड़ी में लगी प्यारी

एक्ट्रेस का ये लुक आज सुबह का है। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने से समय नेहा ने पीले रंग की साड़ी को चुना था। इस सिल्क की साड़ी में वो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने माथे पर माथापट्टी के साथ मांग टीका लगाया था और गले में हरे रंग का भारी हार पहना था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Chhath Puja Look tv actress balika vadhu actress neha marda
नेहा मर्दा - फोटो : instagram

माथे पर लगाया सिंदूर 

अपने इस पारंपरिक लुक के साथ एक्ट्रेस ने सिर पर लाल रंग की मारवाड़ी चुनरी ओढ़ी थी, जिस वजह से उनका लुक और प्यारा दिख रहा था। माथे पर पारंपरिक सिंदूरे लगाने से तो नेहा की खूबसूरती में चार चांद लग गए थे। 

Chhath Puja Look tv actress balika vadhu actress neha marda
नेहा मर्दा - फोटो : instagram

हरी साड़ी वाला लुक भी लगा प्यारा

एक्ट्रेस ने ये हरी साड़ी वाला लुक खरना प्रसाद बनाने के समय कैरी किया था। इस साड़ी में वो बेहद प्यारी लग रहीं थीं। साड़ी के साथ उन्होंने पारंपरिक मारवाड़ी ओढ़ना कैरी किया था। इस लुक के साथ भी एक्ट्रेस ने काफी हैवी ज्वेलरी कैरी की थी। 

विज्ञापन
Chhath Puja Look tv actress balika vadhu actress neha marda
नेहा मर्दा - फोटो : instagram

पैरों में आलता भी लगाया

खरना प्रसाद के दिन नेहा ने विवाहित महिलाओं की तरह ही पैरों में आलता लगाया था। लोगों ने जब उनका ये अंदाज देखा, तो उनकी काफी तारीफ की। उनके आलता लगे पैरों में पायल बेहद प्यारी लग रही थी। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed