Diwali Fashion Tips: दिवाली पर बिखेरना है जलवा तो रानी मुखर्जी के ये 3 साड़ी लुक्स जरूर देखें
Diwali Fashion Tips: अगर आप दिवाली की पूजा या पार्टी में सबसे खूबसूरत और हटकर दिखना चाहती हैं तो एवरग्रीन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के 3 बेस्ट साड़ी लुक्स पर नजर डालें।
सबसे पहले नजर डालते हैं रानी मुखर्जी के पहले लुक की तो ऐसी बनारसी साड़ी दिवाली के मौके के लिए एकदम परफेक्ट है। ऐसी साड़ी आपको बेहद ही आसानी से बाजार में भी मिल जाएगी। चाहें तो आप अपनी पुरानी लाल बनारसी साड़ी को भी रानी मुखर्जी के अंदाज में पहन सकती हैं। इसे दिवाली पूजा के मौके पर पहनें।
अपने इस साड़ी लुक के साथ बालों में स्लीक बन बनाएं। स्लीक बन से लुक काफी डिफाइन लगता है। लाल साड़ी के साथ ऐसा मल्टीकलर नेकपीस पहनकर अपना जलवा बिखेरें। वहीं मेकअप की बात करें तो मेकअप को लाइट ही रखें, क्योंकि आपका नेकपीस पहले से काफी हैवी है, जो देखने में कमाल का लगेगा।
दूसरा लुक
नजर डालें रानी मुखर्जी के इस लुक की तो इसमें उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी है। पीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहनकर आप दिवाली पूजा में अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। लक्ष्मी पूजा के लिए पीले रंग की साड़ी लगती भी काफी खूबसूरत है। इसलिए आप ऐसी पीली साड़ी का चयनकर करके अपना खूबसूरत अंदाज दिखाएं।
पीले रंग की कांजीवरम साड़ी के साथ गले में टैंपल ज्वेलरी पहनें। ऐसी टेंपल ज्वेलरी देखने में कमाल की लगती है। इससे लुक काफी रॉयल लगता है। ऐसी ज्वेलरी के साथ अपने बाकी मेकअप को हल्का रखते हुए सिर्फ आंखों को डिफाइन करें। स्मोकी आईज आपके इस लुक के साथ मैच करेंगीं।