Eid 2025: पहनती हैं हिजाब तो ईद पर सबा खालिद इब्राहिम की तरह हों तैयार, उनके लुक्स होते हैं सबसे बेस्ट
यदि आप हिजाब पहनती हैं सबा खालिद इब्राहिम के लुक्स से टिप्स लेकर ईद के लिए तैयार हो सकती हैं।
प्लाजो सूट
कुछ सिंपल लेकिन देखने में हैवी सूट पहनना है तो प्लाजो सूट का चयन करें। ऐसा प्लाजो सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। नीले रंग के साथ सूट के साथ आप बेज रंग का हिजाब कैरी कर सकती हैं।
शरारा सूट
ईद पर ज्यादातर महिलाएं शरारा सूट पहनना पसंद करती हैं। यदि आपको भी शरारा पसंद है तो सबा के जैसा हरे रंग का शरारा पहनें। इसके साथ चाहें तो कॉन्ट्रास्ट रंग का हिजाब पहनें, ताकि आपका लुक अलग और प्यारा दिखे।
चिकनकारी सूट
गर्मी के मौसम में कुछ हल्का पहनना है चिकनकारी सूट से बेहतर कुछ नहीं है। चिकनकारी सूट के साथ उसी के मैचिंग का शरारा या प्लाजो भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ प्लाजो के मैचिंग का हिजाब पहनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।
नायरा कट सूट
नायरा कट सूट आज-कल काफी ट्रेंड में है। इसलिए आप हिजाब के साथ ऐसा नायरा कट सूट भी ईद के दिन कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग की जगह कॉन्ट्रास्ट रंग का हिजाब पहनें। हाथों में चूड़ियां पहनकर अपने लुक को पूरा करें।