{"_id":"694cb9485a5ea679a40ba636","slug":"face-pack-for-dry-skin-try-these-instant-glowing-face-pack-perfect-for-winter-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Face Pack For Dry Skin: ये फेसपैक इस्तेमाल कर दिया तो त्वचा पर नहीं दिखेगा रूखापन और नये साल पर चमकेगा चेहरा","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Face Pack For Dry Skin: ये फेसपैक इस्तेमाल कर दिया तो त्वचा पर नहीं दिखेगा रूखापन और नये साल पर चमकेगा चेहरा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 25 Dec 2025 09:49 AM IST
सार
Face Pack For Dry Skin: त्वचा का रूखापन गायब करना है तो हमारे बताए फेसपैक का इस्तेमाल करके देख लें।
विज्ञापन
ये फेसपैक इस्तेमाल कर दिया तो त्वचा पर नहीं दिखेगा रूखापन और नये साल पर चमकेगा चेहरा
- फोटो : freepik.com
Face pack For Dry Skin: दिसंबर का महीना आते ही ठंड बढ़ने लगती है और इसका सीधा असर हमारी त्वचा पर दिखाई देता है। सर्द हवाएं, कम नमी और ड्राई मौसम की वजह से स्किन रूखी, बेजान और फटी-फटी सी नजर आने लगती है। ऐसे में अगर आप नये साल की पार्टी में फ्रेश, सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के साथ एंट्री लेना चाहते हैं, तो अभी से स्किन केयर पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।
Trending Videos
फेसपैक की पूरी जानकारी
- फोटो : Adobe stock
फेसपैक की पूरी जानकारी
सर्दियों के मौसम में त्वचा को सबसे ज़्यादा नुकसान ड्राईनेस से होता है। ऐसे में ये फेसपैक स्किन को अंदर से पोषण देकर रूखेपन को दूर करने में मदद करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेसपैक की पूरी जानकारी
- फोटो : इंस्टाग्राम
इसमें इस्तेमाल की गई सभी चीजें नेचुरल हैं और लगभग हर घर में आसानी से मिल जाती हैं। इसे बनाने के लिए आपको शहद, मलाई या दही और एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी।
सामग्री के फायदे
- फोटो : इंस्टाग्राम
सामग्री के फायदे
शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा की नमी को लॉक करता है और ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाता है। मलाई और दही में मौजूद फैट और लैक्टिक एसिड त्वचा को पोषण देता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है। एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देता है, जलन कम करता है और स्किन को हेल्दी ग्लो प्रदान करता है।
शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा की नमी को लॉक करता है और ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाता है। मलाई और दही में मौजूद फैट और लैक्टिक एसिड त्वचा को पोषण देता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है। एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देता है, जलन कम करता है और स्किन को हेल्दी ग्लो प्रदान करता है।
विज्ञापन
इस्तेमाल करने का सही तरीका
- फोटो : Adobe stock
इस्तेमाल करने का सही तरीका
इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो एक कटोरी में सभी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद चेहरा साफ करने के बाद फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15–20 मिनट तक सूखने दें। सादे या हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। बस अब इसका असर देखें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो एक कटोरी में सभी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद चेहरा साफ करने के बाद फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15–20 मिनट तक सूखने दें। सादे या हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। बस अब इसका असर देखें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।