आज के दौर में युवा हों या फिर बुजुर्ग, आपको ये लोग जींस पहने हुए आसानी से नजर आ जाएंगे। कहीं शादी में जाना हो, किसी दोस्त से मिलने जाना हो, कॉलेज जाना हो यहां तक दफ्तर में भी लोग जींस पहनकर जाते हैं। मतलब जींस हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं, जब तक जींस नई होती है, तब तक तो हम इसे पहनते हैं। लेकिन ये जब छोटी होने लगती है, तो हम इस जींस को बदल देते हैं। लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि हम इस जींस का कई तरीकों से फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे जींस हमारे कई तरीकों से काम आ सकती है। तो चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप इस्तेमाल की गई जींस को फिर से नए तरीके से प्रयोग में ला सकते हो। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
{"_id":"61728a9d97a9d64ecf183953","slug":"fashion-tips-how-to-use-old-jeans-four-tips-to-use-old-jeans","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फैशन टिप्स: पुरानी जींस को फेंकने से पहले जरूर जान लें ये बातें, इन चार तरीकों से दोबारा हो सकती है इस्तेमाल","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
फैशन टिप्स: पुरानी जींस को फेंकने से पहले जरूर जान लें ये बातें, इन चार तरीकों से दोबारा हो सकती है इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 22 Oct 2021 03:28 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : istock
Trending Videos
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : istock
डोरमैट
- हम घर के दरवाजे पर, बाथरूम के बाहर और बाकी जगहों के लिए डोरमैट बाजार से खरीदकर लाते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो आप पुरानी जींस से इसे घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले जींस की पतली और लंबी सी पट्टियां काट लेनी हैं। इसके बाद इन सभी काटी हुई पट्टियों को एक साथ जोड़कर सुई-धागे की मदद से आपस में सिलाई कर लें और फिर तैयार है आपका डोरमैट।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : istock
सफाई के लिए कपड़ा
- जींस के कपड़े का आप किचन की सफाई या घर की सफाई करने के लिए कपड़े के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि अपनी पुरानी जींस को काट लेना है और फिर एक बड़ा कपड़ा इसमें से निकालना है। इसके बाद इसे चारों तरफ से सिल लेना है। ऐसे करके आपकी पुरानी जींस से नया कपड़ा तैयार हो जाएगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : istock
बैग बना सकते हैं
- आप पुरानी जींस का अपने बच्चों के लिए बैग बना सकते हैं। वहीं, ये बैग काफी मजबूत बन सकता है, जो कई चीजों के लिए काम आ सकता है। इसमें आप सब्जी ला सकते हैं, घर का सामान लाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं आदि।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : istock
शॉर्ट्स बना सकते हैं
- आप पुरानी जींस से अपने लिए शॉर्ट्स तैयार कर सकते हैं। आपको करना ये है कि जींस को घुटनों के आसपास अपने साइज के हिसाब से काट लेना है, और फिर डिजाइन और अच्छे लुक के लिए जींस के नीचे वाले हिस्से को डिजाइन से सिलाई कर लेनी है। इसके बाद आपका शॉर्ट्स तैयार है, और आप इसको कैरी कर सकते हैं।