सब्सक्राइब करें

फैशन टिप्स: पुरानी जींस को फेंकने से पहले जरूर जान लें ये बातें, इन चार तरीकों से दोबारा हो सकती है इस्तेमाल

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Fri, 22 Oct 2021 03:28 PM IST
विज्ञापन
fashion tips how to use old jeans four tips to use old jeans
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : istock

आज के दौर में युवा हों या फिर बुजुर्ग, आपको ये लोग जींस पहने हुए आसानी से नजर आ जाएंगे। कहीं शादी में जाना हो, किसी दोस्त से मिलने जाना हो, कॉलेज जाना हो यहां तक दफ्तर में भी लोग जींस पहनकर जाते हैं। मतलब जींस हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं, जब तक जींस नई होती है, तब तक तो हम इसे पहनते हैं। लेकिन ये जब छोटी होने लगती है, तो हम इस जींस को बदल देते हैं। लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि हम इस जींस का कई तरीकों से फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे जींस हमारे कई तरीकों से काम आ सकती है। तो चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप इस्तेमाल की गई जींस को फिर से नए तरीके से प्रयोग में ला सकते हो। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Trending Videos
fashion tips how to use old jeans four tips to use old jeans
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : istock

डोरमैट

  • हम घर के दरवाजे पर, बाथरूम के बाहर और बाकी जगहों के लिए डोरमैट बाजार से खरीदकर लाते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो आप पुरानी जींस से इसे घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले जींस की पतली और लंबी सी पट्टियां काट लेनी हैं। इसके बाद इन सभी काटी हुई पट्टियों को एक साथ जोड़कर सुई-धागे की मदद से आपस में सिलाई कर लें और फिर तैयार है आपका डोरमैट।
विज्ञापन
विज्ञापन
fashion tips how to use old jeans four tips to use old jeans
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : istock

सफाई के लिए कपड़ा

  • जींस के कपड़े का आप किचन की सफाई या घर की सफाई करने के लिए कपड़े के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि अपनी पुरानी जींस को काट लेना है और फिर एक बड़ा कपड़ा इसमें से निकालना है। इसके बाद इसे चारों तरफ से सिल लेना है। ऐसे करके आपकी पुरानी जींस से नया कपड़ा तैयार हो जाएगा।
fashion tips how to use old jeans four tips to use old jeans
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : istock

बैग बना सकते हैं

  • आप पुरानी जींस का अपने बच्चों के लिए बैग बना सकते हैं। वहीं, ये बैग काफी मजबूत बन सकता है, जो कई चीजों के लिए काम आ सकता है। इसमें आप सब्जी ला सकते हैं, घर का सामान लाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं आदि।
विज्ञापन
fashion tips how to use old jeans four tips to use old jeans
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : istock

शॉर्ट्स बना सकते हैं

  • आप पुरानी जींस से अपने लिए शॉर्ट्स तैयार कर सकते हैं। आपको करना ये है कि जींस को घुटनों के आसपास अपने साइज के हिसाब से काट लेना है, और फिर डिजाइन और अच्छे लुक के लिए जींस के नीचे वाले हिस्से को डिजाइन से सिलाई कर लेनी है। इसके बाद आपका शॉर्ट्स तैयार है, और आप इसको कैरी कर सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed