करवाचौथ का पावन पर्व 4 नवबंर, बुधवार को मनाया जाएगा। करवाचौथ के पावन दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं। करवाचौथ की तैयारी शुरू हो गई है, क्योंकि करवाचौथ में अब कुछ ही दिन बाकि हैं। महिलाओं को करवाचौथ से पहले कई चीजों की शॅापिंग करनी होती है। महिलाओं को ज्वेलरी, कपड़ों और मेकअप का सामान खरीदने और मेहंदी लगवाने जैसे कई काम होते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको दिल्ली के उन स्थानों के बारे में बताएंगे जहां से आप सस्ते और किफायती दामों में करवाचौथ की शॅापिंग कर सकती हैं। इन स्थानों पर आपको करवाचौथ का सभी सामना आसानी से मिल जाएगा। अगली स्लाइड्स में जानिए दिल्ली के उन स्थानों के बारे में जहां से आप सस्ते और किफायती दामों में करवाचौथ की शॅापिंग कर सकती हैं...
{"_id":"5f97ed328ebc3ec5f04313c2","slug":"karwa-chauth-2020-famous-places-for-karwachauth-shopping-in-delhi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth 2020: दिल्ली में इन जगहों से करें करवाचौथ की शॅापिंग, सस्ते दामों में मिलेगा सबकुछ","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Karwa Chauth 2020: दिल्ली में इन जगहों से करें करवाचौथ की शॅापिंग, सस्ते दामों में मिलेगा सबकुछ
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: योगेश जोशी
Updated Wed, 04 Nov 2020 12:38 AM IST
विज्ञापन
karwa chauth 2020: करवाचौथ का पावन पर्व 4 नवबंर, बुधवार को मनाया जाएगा
- फोटो : social media
Trending Videos
karwa chauth 2020: कमला नगर मार्केट ट्रेंडी सामानों के लिए काफी मशहूर है- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
कमला नगर मार्केट
- कमला नगर मार्केट ट्रेंडी सामानों के लिए काफी मशहूर है और कमला नगर मार्केट में इन सामानों के दाम भी अधिक नहीं होंगे। करवा चौथ की ट्रडिशनल शॉपिंग आप कमला नगर मार्केट से सकती हैं। आपको करवाचौथ का सभी सामान यहां आसानी से मिल जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
karwa chauth 2020: जानी-मानी शॉपिंग स्पॉट्स में से एक लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में आपको करवाचौथ का सभी सामान आसानी से और किफायती दामों में मिल जाएगा- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
- जानी-मानी शॉपिंग स्पॉट्स में से एक लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में आपको करवाचौथ का सभी सामान आसानी से और किफायती दामों में मिल जाएगा। आप इस मार्केट से सस्ते दामों में अच्छी शॅापिंग कर सकती हैं।
karwa chauth 2020: करवाचौथ की शॅापिंग के लिए दिल्ली हाट सबसे अच्छी जगह है- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली हाट
- दिल्ली हाट में आपको कपड़ों से लेकर मेकअप प्रॉडक्ट्स और फूटवीयर तक हर चीज आसानी से मिल जाएगी। दिल्ली हाट ऐसी जगहों में शामिल है, जहां आप किफायती दामों में अपनी मनपसंद ज्वेलरी खरीद सकती हैं। दिल्ली हाट में हेवी मेटल जूलरी, झुमके बेहतर दामों और अच्छी क्वॉलिटी में मिलते हैं। करवाचौथ की शॅापिंग के लिए दिल्ली हाट सबसे अच्छी जगह है।
विज्ञापन
karwa chauth 2020: शाहपुर जाट की फैशन लेन सस्ते और अच्छे सौदे के लिए स्वर्ग है- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
शाहपुर जाट
- शाहपुर जाट की फैशन लेन सस्ते और अच्छे सौदे के लिए स्वर्ग है। आपको करवाचौथ का सभी सामान यहां सस्ते दामों में आसानी से मिल जाएगा। करवाचौथ के उपहार भी यहां पर आपको अच्छे और किफायती दामों में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।