Karwa Chauth 2024: इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी सुहागिन महिलाओं ने पूरी कर ली है। करवा चौथ के दिन महिलाएं नए-नए कपड़े पहनती हैं और खूब सजती और संवरती हैं। ये दिन उनके पति को समर्पित होता है। इस दिन सभी महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं।
Karwa Chauth 2024: इस करवा चौथ खास स्टाइल में कैरी करें दुपट्टा, लुक में लग जाएंगे चार चांद
अगर आप भी इस करवा चौथ अपना खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो लहंगे के साथ दुपट्टे को अलग स्टाइल में कैरी करें।
लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी करने का ये सबसे अच्छा तरीका है। इस तरीके से दुपट्टे को कैरी करने के लिए आपको जूड़ा बनाना है और उस पर साधारण तरह से दुपट्टा पिनों की मदद से अटैच करना है। यदि ऐसा दुपट्टा अटैच कर रहीं हैं तो एक दुपट्टा लहंगे के साथ नॉर्मली कैरी करें। जूड़े वाला दूपट्टा दूसरा होना चाहिए। इससे आपका लुक अच्छा दिखेगा।
साड़ी के पल्लु की तरह रखें
सिंपल तरह से दुपट्टा कैरी करना है तो इसे साड़ी के दुपट्टे की तरह अटैच करें। इसके लिए आपको प्लीट्स बनाकर सेंटर से कंधे पर अटैच करनी है। आप चाहें तो पल्लु को खुला भी रख सकती हैं। इसके बाद पीछे की साइड लटक रहे दुपट्टे तो ऐसे ही रहनें दें और आगे वाले दुपट्टे के एक छोर को थोड़ा सा घुमा कर पीछे की साइड अटैच कर दें।
अगर आपके लहंगे का दुपट्टा काफी हैवी बॉर्डर वाला है तो आप इसे सही से कैरी करें, वरना ये आपको परेशान कर सकता है। इसके लिए दुपट्टे को पहले फ्री स्टाइल तरीके से कैरी करके कंधे पर अटैच करें। इसके बाद कंधे के पीछे से दुपट्टा ले जाते हुए कमर के पास से सामने की ओर पिन अप कर लें। ये करते समय आपकी प्लीट्स पीछे से खुल जाएंगी और कंधे पर पिन किया हुए छोर से बाॅर्डर भी अच्छा दिखेगा।
दुपट्टे को कहीं अटैच नहीं करना चाहतीं, तो ये तरीका आप पर जचेगा। इसके लिए आपको बस पहले एक हाथ की कलाई पर दुपट्टे को लपेटना है, उसके बाद इसे पीछे की तरफ से लाकर दूसरे हाथ की कलाई पर लपेटें। आप चाहें तो दोनों कलाई पर चूड़ियों के साथ दुपट्टे को पिन से अटैच कर सकती हैं।