सब्सक्राइब करें

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर हथेलियों पर रचाएं इस तरह की आसान मेहंदी डिजाइन, लगेगा पांच से 10 मिनट

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 19 Oct 2024 10:00 AM IST
सार

ये मेहंदी डिजाइन यूनिक होन के साथ ही आसान भी हैं। इस लेख में सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन की तस्वीरें दी जा रही हैं, जिसे महिलाएं करवा चौथ पर हाथों में लगवा सकती हैं।

विज्ञापन
Karwa Chauth 2024 Mehndi Designs Simple And Latest Mehndi Design Photos Images
करवा चौथ की सरल मेंहदी - फोटो : amar ujala

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ की पूजा में बहुत कम वक्त बचा है। बहुत सारी तैयारियों के बीच हथेलियों में मेहंदी रचाना बिल्कुल न भूलें। हालांकि करवा चौथ की तैयारियों और अन्य कामकाज के बीच हाथों में मेहंदी रचाने का वक्त महिलाओं के पास कम ही होता है। लेकिन बिना मेहंदी सुहागिन महिलाओं के श्रृंगार को अधूरा माना जाता है। इसलिए अपनी व्यस्तता के बीच कुछ वक्त निकालकर मेहंदी लगाएं। 



अगर आपके पास बहुत अधिक वक्त नहीं है तो कुछ ऐसी मेहंदी डिजाइन को अपने हथेलियों पर रचाने के लिए चुनें, जो बनाने में आसान हों और कम वक्त में लग जाएं। इसके लिए आपको कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन के विकल्प दिए जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से और झटपट हाथों में रचा सकती हैं। 

ये मेहंदी डिजाइन यूनिक होन के साथ ही आसान भी हैं। इस लेख में सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन की तस्वीरें दी जा रही हैं, जिसे महिलाएं करवा चौथ पर हाथों में लगवा सकती हैं।

Trending Videos
Karwa Chauth 2024 Mehndi Designs Simple And Latest Mehndi Design Photos Images
मेहंदी डिजाइन - फोटो : Instagram

ये मेहंदी डिजाइन बहुत अधिक कठिन नहीं है। बेल से अधिक और भरे हुए हाथों से कम वाली इस मेहंदी डिजाइन को कम वक्त में बनाया जा सकता है। हथेली के आधे भाग में मेहंदी लगाएं और उंगलियों को मेहंदी से या डिजाइन से भर लें। बचे आधे भाग में एक छोटा सा फूल या कोई आकर्षक डिजाइन बना सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Karwa Chauth 2024 Mehndi Designs Simple And Latest Mehndi Design Photos Images
मेहंदी डिजाइन - फोटो : Instagram

इस तरह की गोलाकार मेहंदी डिजाइन बनाना काफी सरल हो सकता है। इसमें कई गोल आकृतियां बनाएं और पूरी हथेली भर लें। उंगलियों पर पत्तियों की आकृति बना लें। इस तरह की मेहंदी डिजाइन आप फ्रंट और बैक हाथ दोनों में दे सकते हैं। 

Karwa Chauth 2024 Mehndi Designs Simple And Latest Mehndi Design Photos Images
मेहंदी डिजाइन - फोटो : instagram

अगर आप ध्यान से तस्वीर को देखें तो ये डिजाइन आपको कठिन नहीं लगेगी।  इसमें आधी हथेली पर छोटा गोल फूल बनाकर उसकी पंखुडियां दी गई हैं। उंगलियों में इस तरह की डिजाइन या इससे भी कोई सरल डिजाइन बना सकते हैं। ये मेहंदी डिजाइन रचने के बाद काफी सुंदर दिखेगी।

विज्ञापन
Karwa Chauth 2024 Mehndi Designs Simple And Latest Mehndi Design Photos Images
मेहंदी डिजाइन - फोटो : instagram

इस मेहंदी डिजाइन को यकीनन पांच से 10 मिनट में बनाया जा सकता है। हथेलियों पर दो पार्टिशन किए गए हैं। जिसे ब्लाॅक डिजाइन से भरा गया है और बीच में इस तरह की झुमका स्टाइल डिजाइन दी गई है। आप इसे ही या कोई अधिक आसान फूल बना कर मेहंदी रचा सकती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed