पर्स हर महिला के लिए बेहद जरूरी होती है। सही साइज की पर्स जिसमे जरूरत का सारा सामान रखा जा सके। घर से बाहर निकलते समय मेकअप के सामान से लेकर रुमाल, पैसे, चाभियां और तमाम ऐसे जरूरी सामान होते हैं। जिसे हर लड़की अपनी पर्स में रखती है। लेकिन कई बार स्टाइल के चक्कर में वो ऐसी पर्स ले लेती हैं। जिसमे सारे सामान नहीं आ पाते। तो चलिए जानें कि पर्स खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
Fashion Tips: पर्स खरीदते समय अक्सर ये गलती कर देती हैं लड़कियां, जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
सबसे जरूरी चीज कि पर्स की भी ढेरों वैराइटी मार्केट में मिलती है। इसलिए पहले ये तय कर लें कि पर्स किस मौके के लिए चाहिए। अगर आप केवल पार्टी में जाने के लिए पर्स चाहती हैं तो क्लच से लेकर पोटली बैग शानदार लगेंगे। वहीं अगर आप आउटिंग के लिए पर्स चाह रही हैं तो हैंडबैग को खरीद सकती हैं।
पर्स की बहुत सारी वैराइटी होती है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से पर्स को चुन सकती हैं। अगर आप किसी मूवी डेट या फिर शॉपिंग के लिए जा रही हैं तो स्लिंग बैग्स भी खूबसूरत लगते हैं।
अगर आप पर्स में बहुत सारी छोटी चीजों को रखने की आदत रखती हैं तो ऐसी पर्स का चुनाव करें। जिसमे साइड पॉकेट्स ढेर सारे बने हों। जिससे कि आप अपने वॉलेट, मोबाइल और चाबियों को सही जगह व्यवस्थित करके रख सकें। और जरूरत पड़ने पर चीजें आसानी से मिल जाएं।
पर्स खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो कैरी करने में आसान हो। जिससे कि सामान रखने के बाद आप उसे आसानी से कंधे पर या फिर हाथों में टांग सके। लेदर के पर्स या फिर फैब्रिक के बने पर्स हल्के होते हैं और सामान रखने के बाद भी बहुत भारी नहीं होते। जिन्हें आसानी से कंधे पर टांगा जा सकता है।