Eid 2025: रमजान के पाक महीने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। इस ईद के त्योहार के लिए लोग पहले से तैयारी करते हैं। इस बार ईद के मौके पर अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से बेहतर प्रेरणा और कौन दे सकता है? उनकी स्टाइलिश और एलीगेंट साड़ी लुक्स से आप अपने फेस्टिव आउटफिट के लिए बेहतरीन आइडिया ले सकती हैं। आइए, कुछ मशहूर अभिनेत्रियों के खूबसूरत साड़ी लुक्स पर एक नजर डालते हैं, ताकि आप फाइनल कर सकें कि आपको ईद पर कैसा लुक चाहिए।
{"_id":"67c52351fab1e3d56c05baa4","slug":"ramadan-2025-actress-inspired-latest-saree-design-for-eid-see-photos-2025-03-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Eid 2025: ईद पर पहननी है साड़ी तो पहले इन अभिनेत्रियों के लुक पर डालें एक नजर","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Eid 2025: ईद पर पहननी है साड़ी तो पहले इन अभिनेत्रियों के लुक पर डालें एक नजर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 30 Mar 2025 04:30 PM IST
सार
यदि इस बार ईद के दिन आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो हम आपको इसके कुछ विकल्प दिखाने जा रहे हैं।
विज्ञापन
ईद पर पहननी है साड़ी तो पहले इन अभिनेत्रियों के लुक पर डालें एक नजर
- फोटो : instagram
Trending Videos
दीपिका पादुकोण
- फोटो : Instagram
दीपिका पादुकोण
- रॉयल और ग्रेसफुल लुक के दिन अगर आप ईद पर रॉयल और एलीगेंट दिखना चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण के साड़ी लुक्स पर जरूर गौर करें।
- वो अक्सर बनारसी, कांजीवरम और चिकनकारी साड़ियों में नजर आती हैं, जिन्हें वह स्लीक बन और मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करती हैं।
- उनके हेयर स्टाइल लुक भी काफी खास है, जो आपको भी खास दिखने में मदद करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीना कपूर
- फोटो : instagram
करीना कपूर
- यदि आप सिंपल लेकिन स्टनिंग लुक कैरी करना चाहती हैं तो करीना कपूर का साड़ी स्टाइल सिंपल लेकिन क्लासिक होता है।
- हल्के शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ियां और उनके साथ झुमके या स्टेटमेंट नेकपीस आपके ईद लुक को और भी खास बना सकते हैं।
आलिया भट्ट
- फोटो : instagram
आलिया भट्ट
- अगर आप ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की चिकनकारी या प्रिंटेड साड़ियों से प्रेरणा ले सकती हैं।
- हल्की ज्वेलरी और सटल मेकअप आपके लुक को परफेक्ट बनाएंगे।
- आलिया भट्ट के पास शिफॉन साड़ी का भी खूबसूरत कलेक्शन है।
विज्ञापन
काजोल
- फोटो : instagram
काजोल
- काजोल की साड़ियों का कलेक्शन क्लासिक और ग्रेसफुल होता है।
- सिल्क या हैवी बॉर्डर वाली साड़ी ईद पर आपको रॉयल टच दे सकती है।
- उनके जैसे लुक के साथ आप अपने बालों को भी अलग तरह से स्टाइल करें।