Tiranga Makeup Tips: तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं, भावना है। गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, स्कूल फंक्शन या देशभक्ति रैलियों में तिरंगा मेकअप आज फैशन और फीलिंग का खूबसूरत मेल बन चुका है। सही तकनीक और हल्के हाथ से किया गया तिरंगा मेकअप आकर्षक भी लगता है और गरिमा भी बनाए रखता है। यहां हम बता रहे हैं आसान, सिंपल और सेफ स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, जिसे कोई भी घर पर कर सकता है।
Tiranga Makeup Tips: तिरंगा मेकअप करने का आसान तरीका क्या है ? स्टेप बाय स्टेप गाइड यहां देखें
Tiranga Makeup Tips: तिरंगे के केसरिया, सफेद और हरे रंगों को मेकअप में शामिल करके आप न सिर्फ ट्रेंड में रह सकती हैं, बल्कि अपने लुक में भी देशभक्ति का स्पर्श जोड़ सकती हैं।
तिरंगा मेकअप स्टेप बाय स्टेप गाइड
स्टेप 1- स्किन तैयार करें
किसी भी अच्छे मेकअप की शुरुआत स्किन को अच्छे से तैयार करने से होती है। इसके लिए हमेशा अपने चेहरा अच्छे से फेसवॉश से धो लें। इसके बाद टोनर लगाकर स्किन को हाइड्रेट करें। टोनर के इस्तेमाल के बाद फिर मॉइस्चराइजर और उसके बाद प्राइमर लगाएं। इसके बाद ही मेकअप अप्लाई करें।
स्टेप 2- बेस मेकअप लगाएं
अब बारी है फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर की तो उसके लिए सबसे पहले अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं। ध्यान रखें ये फाउंडेशन आपकी स्किन टाइप का ध्यान रखें। जहां जरूरत हो, वहां कंसीलर लगाकर डार्क स्पॉट्स या डार्क सर्कल्स को कवर करें। इसके बाद फिर फिनिशिंग के लिए फेस पाउडर लगाएं ताकि बेस सेट हो जाए। ध्यान रखें ये मेकअप ज्यादा ओवर न हो।
स्टेप 3- तिरंगा आई मेकअप
आपके स्वतंत्रता दिवस लुक में सबसे अहम है ये आई मेकअप। इसके लिए आपको खास आईशैडो अप्लाई करना है। इसके लिए सबसे पहले आईलिड के इनर कॉर्नर से शुरुआत करें। इस दौरान ब्रश से ऑरेंज शेड लगाएं। इसके बाद बीच में सफेद रंग का आईशैडो अप्लाई करें। सबसे आखिर में हरे रंग का आईशैडो अप्लाई करें। सफेद रंग के आइशैडो को ऑरेंज और ग्रीन के साथ ब्लेंड करें ताकि रंगों की सीमाएं साफ न दिखें।
स्टेप 4- काजल और मस्कारा लगाएं
अब बारी आती है काजल और मस्कारा लगाने की तो सबसे पहले वॉटरलाइन पर काजल लगाएं। चाहें तो ग्रीन या ऑरेंज कलर का भी उपयोग कर सकती हैं। इसके बाद मस्कारा लगाकर आईलैश को वॉल्यूम दें या चाहें तो फॉल्स लैशेस लगाएं। इससे आपकी आंखे कमाल की लगेंगी।