Bags of Actress: हर अभिनेता और अभिनेत्रियों के अपने-अपने शौक होते हैं। अगर बात करें बॉलीवुड के सितारों की तो किसी के पास एक से बढ़कर एक कार और बाइक का कलेक्शन है तो किसी के पास महंगे से महंगे बैग और जूतों का। वहीं कलेक्शन के मामले में टीवी की हसीनाएं भी किसी से पीछे नहीं हैं। आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही टीवी की अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास इतने महंगे बैग हैं, जितने में एक आम आदमी सालभर की खरीदारी कर सकता है।
Bags of Actress: टीवी की इन हसीनाओं के पास हैं इतने महंगे बैग, जितने में हो जाए सालभर की खरीदारी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 27 Jul 2023 09:39 AM IST
सार
टीवी की कई हसीनाओं के पास एक से बढ़कर एक महंगे बैग हैं। इनकी कीमत इतनी है, जितने में सालभर की शॉपिंग हो जाए।
विज्ञापन