Fashion: ऐश्वर्या राय एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ अपनी सादगी और खूबसूरती से लोगों के दिलों में अपनी एक बेहद ही खास जगह बनाई है। उनका स्टाइल सबसे हटकर होता है। ऐश्वर्या को लग्जरी चीजोंं का काफी शौक है। चाहे बात करें उनके कपड़े की या बैग्स की, एक्ट्रेस के पास एक से बढ़कर एख महंगे सामान हैं। उनकी तरह ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन भी अब लग्जरी चीजें कैरी करके चलने लगी हैं।
Fashion: इतना महंगा बैग लिए एयरपोर्ट पर दिखी ऐश्वर्या राय की बेटी, जितने में हो जाए विदेश की ट्रिप
हाल ही में एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी अराध्या बच्चन इतना महंगा बैग लिए दिखीं, जितने में एक आम आदमी विदेश की ट्रिप कर आए।
कंफर्ट के हिसाब से कपड़े पहनता जूनियर बच्चन का परिवार
जूनियर बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य को जब एयरपोर्ट पर देखा जाता है तो वो हमेशा कंफर्टेबल कपड़े पहने दिखाई देते हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या ने फिर कुछ ऐसे ही कपड़े पहने थे।
अभिषेक ने कैरी किया था कूल लुक
सबसे पहले बात करें अभिषेक बच्चन की तो अभिनेता ने जूनियर बच्चन ने पेस्टल रंग की हूडी के साथ डेनिम जींस कैरी की थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिर पर कैप भी लगाई थी।
ऐश्वर्या का ऑल ब्लैक अंदाज
वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय ने एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था। इस लुक में अभिनेत्री बला की खूबसूरत दिख रही थीं। उन्होंने अपनी फेवरेट रेड लिपस्टिक भी लगाई थी।
बेहद खास था ऐश की लाडली का बैग
ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या ने जींस, टॉप के साथ जैकेट पहनी थी। मेसी हेयर के साथ आराध्या और क्यूट लग रही थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक बैगपैक कैरी किया था, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस बैग को विदेशी ब्रांड गूची से लिया गया था। बैग की स्ट्रैप्स, जिप और साइड पोर्शन भी पीले रंग का था।
अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस बैगपैक की कीमत इंटरनेट के मुताबिक करीब 1652 डॉलर्स है। इसे भारतीय मुद्रा में अगर बदला किया जाए, तो ये कीमत तकरीबन 1,35,448 रुपये है।