Valentine Day 2025 : लाल रंग को प्यार का रंग माना जाता है। दिल, गुलाब, सिंदूर और सुहाग इन सभी का रंग लाल होता है और ये सभी प्रेम और रिश्ते से जुड़े होते हैं। आशिकों का खास दिन वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जा रहा है। ऐसे में जो लोग प्रेम के रंग में रंगना चाहते हैं और सबसे सुंदर रूप में अपने पार्टनर के सामने आना चाहते हैं, वह लाल रंग को अपना सकते हैं।
{"_id":"67a5a1bf7317a876c8089526","slug":"valentine-day-2025-special-trendy-red-saree-collection-2025-02-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे के लिए लाल साड़ी का खास कलेक्शन","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे के लिए लाल साड़ी का खास कलेक्शन
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Fri, 07 Feb 2025 11:32 AM IST
सार
अगर आप ट्रेंड और फैशन के अनुरूप लाल रंग की साड़ी में तैयार होंगी तो यकीनन आपके पार्टनर का दिल आपके लिए जोरों से धड़कने लग सकता है। आइए जानते हैं लेटेस्ट फैशन की लाल साड़ियों का शानदार कलेक्शन।
विज्ञापन
वैलेंटाइन डे के लिए लाल साड़ियों का कलेक्शन
- फोटो : instagram
Trending Videos
नेट फैब्रिक साड़ी
- फोटो : instagram
नेट फैब्रिक साड़ी
- नेट फैब्रिक की साड़ी ग्लैमरस लुक देती हैं।
- ये काफी सॉफ्ट और लाइट वेट होती है।
- हर फंक्शन और पार्टी में नेट स्टाइल साड़ी उपयुक्त लग सकती है
- इसमें एम्ब्राइडरी स्ट्रिप्ड पैटर्न के साथ फ्लोरल एलिगेंट स्टाइलिश डिजाइन मिल जाएंगे।
- नेट की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज खूबसूरत लगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रफल साड़ी
- फोटो : instagram
रफल साड़ी
- अलग स्टाइल की साड़ी की तलाश में हैं तो रफल साड़ी से खुद को स्टाइल करें।
- इस तरह की साड़ी पारंपरिक लुक से अलग ये साड़ी में मार्डन टच देती हैं।
- ऐसी साड़ी आप किसी अच्छे बुटीक पर खुद से भी तैयार करा सकती हैं।
- साड़ी के साथ स्टाइल को बढ़ाने के लिए अलग डिजाइन का ब्लाउज पहनें।
शिमर वाली साड़ी
- फोटो : instagram
शिमर वाली साड़ी
- वैलेंटाइन डे पर भारी भरकम नहीं हल्की साड़ी बेहतर विकल्प हो सकता है।
- शिमर लुक वाली ऐसी साड़ियां पार्टी में परफेक्ट लुक देंगी।
- इस तरह की साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज पहनें ताकि साड़ी ज्यादा हाइलाइट हो।
विज्ञापन
प्री ड्रेप्ड साड़ी
- फोटो : instagram
प्री ड्रेप्ड साड़ी
- जिन लड़कियों को साड़ी पहननी नहीं आती है, उनके लिए प्री ड्रेप्ड साड़ी परफेक्ट हैं।
- बाजार में आजकल खूब कम दाम में प्री ड्रेप्ड साड़ी मिल जाती है।
- ये पहले से ही स्टिच्ड होती हैं, जिसमें प्लीट्स और पल्लू पहले से बना हुआ होता है।
- ऐसी साड़ी युवा लड़कियां काफी पसंद आ रही हैं।