Trendy Outfit For Haldi: हल्दी की रस्म भारतीय शादी की सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र रस्मों में से एक है। इसे शादी से एक या दो दिन पहले मनाया जाता है, जहां दूल्हा और दुल्हन को हल्दी का लेप लगाकर शुभकामनाएं दी जाती हैं। हल्दी को पवित्र और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है, जो दूल्हा-दुल्हन के सौभाग्य को बढ़ाता है।
Trendy Outfit For Haldi: हल्दी की रस्म में पहनें ऐसे आउटफिट, ज्वेलरी से लेकर मेकअप तक का रखें ध्यान
अगर आपके घर में भी शादी है तो यहां हम आपको हल्दी की रस्म के लिए लेटेस्ट आउटफिट दिखाने जा रहे हैं, ताकि आप अपने लुक को पूरी तरह से क्लासी दिखा सकें।
ट्रेडिशनल लुक करें कैरी
यदि आपको हल्की की रस्म में एथनिक लुक कैरी करना है तो हल्की कढ़ाई और फ्लोई फैब्रिक वाला लहंगा पहनें। लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो हल्का और स्टाइलिश शरारा सूट कैरी करें। ये ऐसा ऑप्शन है जो कम्फर्टेबल भी रहेगा। खूबसूरत सी हल्की साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। आजकल बनारसी, सिल्क या गोटा-पट्टी वर्क वाली साड़ी ट्रेंड में है।
इंडो-वेस्टर्न लुक करें कैरी
यदि आप इंडो वेस्टर्न लुक कैरी करना है तो क्रॉप टॉप और स्कर्ट के साथ केप या जैकेट पहनें। आप चाहें तो खूबसूरत से कुर्ता के साथ धोती पैंट पहनें। इसके अलावा आप प्लाजो और लॉन्ग कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं। इंडो वेस्टर्न आउटफिट आपको आपकी पसंद के हिसाब से बजट में भी मिल जाएंगे। ध्यान रखें कि ये जरूरी नहीं है कि हल्दी की रस्म में आपको पीले कपड़े ही पहनने हैं। अब लड़कियां अलद रंग कैरी करना ज्यादा पसंद करती हैं।
हल्दी लुक के लिए बेस्ट ज्वेलरी
हल्दी में हैवी ज्वेलरी की बजाय हल्की, खूबसूरत और फ्लोरल ज्वेलरी ज्यादा अच्छी लगती है। यदि फ्लोरल ज्वेलरी कैरी करनी है तो असली फूलों का गजरा, फूलों की नेकलेस, हाथफूल, मांग टीका कैरी करें। इसके अलावा यदि गोटा-पट्टी ज्वेलरी पहननी है तो लाइटवेट और ट्रेडिशनल लुक के लिए इसका चयन करें। आजकल को हल्दी के कार्यक्रम के लिए ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी अच्छी लगेगी।
यदि लुक को मिनिमल रखा है तो पैरों में मोजरी, फ्लैट सैंडल या कोल्हापुरी चप्पल कैरी करें। बहुत सी लड़कियों को हील्स ही पहनना पसंद होता है। ऐसे में आप हल्की वेस्टर्न हील्स कैरी कर सकती हैं।