तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को लाल किला हिंसा में जब अभिनेता दीप सिद्धू का नाम सामने आया तो भाजपा के साथ उसके संबंधों को लेकर चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया पर दीप सिद्धू के फोटो प्रधानमंत्री से लेकर पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल के साथ वायरल होने लगे। इस दौरान सनी देओल के साथ दीप सिद्धू की करीबी को लेकर चर्चा होने लगी तो सनी देओल को खुद इसकी सफाई देनी पड़ी। दीप सिद्धू ने 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान सनी देओल के लिए चुनाव प्रचार किया था। हालांकि किसान आंदोलन के दौरान 6 दिसंबर 2020 को ही सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दीप सिद्धू से अपने सभी संबंधों को नकारा था।
2 of 5
Deep sidhu
- फोटो : Social Media
लोकसभा चुनाव में किया था प्रचार, बाद में छोड़ा साथ
पिछले लोकसभा चुनाव में दीप सिद्धू ने गुरदासपुर से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के लिए चुनाव प्रचार किया था। लाल किला हिंसा से पहले ही सांसद सनी देओल ने चुनावों में कंधे से कंधा मिलाकर रणनीति तैयार करने वाले अपने साथी व पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू से किनारा कर लिया था। 6 दिसंबर 2020 को सनी देओल ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर साफ किया कि वह लंबे समय से उनके साथ नहीं हैं। वह जो कुछ कह रहे हैं और कर रहे हैं खुद अपनी इच्छा के अनुसार कर रहे हैं। यह जानकारी खुद सांसद सनी देओल ने ट्विटर और फेसबुक पर संदेश डालकर दी थी। हालांकि ऐसी ही जानकारी दीप सिद्धू काफी पहले दे चका था, जिसमें उसने कहा था कि उसकी सांसद सनी से कोई बात नहीं होती है और दोनों में काफी फासला आ गया है। इस दौरान दीप सिद्धू किसान आंदोलन में काफी सक्रिय भूमिका में थे और केंद्र सरकार पर हमलावर रहे।
3 of 5
लाल किले पर हिंसा का आरोपी दीप सिद्दू गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
लाल किला हिंसा के बाद भी सनी देओल को देनी पड़ी थी सफाई
लाल किले पर हुई हिंसक घटना के बाद सनी देओल ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि 'मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है।' देओल ने कहा, 'आज लाल किले पर जो हुआ, उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है। मैं पहले भी, 6 दिसंबर को ट्वीट कर स्पष्ट कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है। जय हिन्द।'
4 of 5
दीप सिद्धू की मौत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सड़क हादसे में मौत, मंगेतर घायल
हरियाणा के सोनीपत में कुंडली-पलवल-मानेसर (केएमपी) पर टोल प्लाजा के पास स्कार्पियो गाड़ी के ट्रक में टकराने से पंजाब के अभिनेता दीप सिद्धू की मौत हो गई और उनकी मंगेतर रीना राय घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी मंगेतर के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे।
5 of 5
लाल किले पर प्रदर्शनकारियों ने फहराया अपना ध्वज। फाइल फाेटाे
- फोटो : पीटीआई
लाल किले पर फहराया था झंडा, हिंसा का था आरोपी
संदीप उर्फ दीप सिद्धू कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले पर झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपित बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी।