हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने के बाद अब अंडर-19 वर्ल्डकप जिताने में भी अहम योगदान दिया है। हरियाणा के रोहतक से निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना व भिवानी के गर्व सांगवान ने देश का प्रतिनिधित्व किया। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में जब इंडिया की ओर से 50 रन बनाकर शेख रशीद आउट हुए तो निशांत सिंधु मैदान पर आए। एक ओर से भारत के विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी ओर से निशांत ने मोर्चा संभाले रखा। निशांत के साथ राज बावा ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन 35 रन पर उन्होंने भी अपना विकेट गंवा दिया। उनके बाद कौशल तांबे भी एक रन बनाकर आउट हो गए और छह विकेट गिरने के बाद दिनेश बाना मैदान पर आए और निशांत के साथ मोर्चा संभाला, दिनेश ने धोनी स्टाइल में फिनिश किया और लगातार दो छक्के मारकर भारत को जीत दिलाई। निशांत सिंधु ने 50 तो दिनेश बाना ने महज 5 गेंद में 13 रन बनाए। दोनों ही खिलाड़ी नॉट आउट रहे। हालांकि गर्व सांगवान फाइनल मुकाबले में नहीं खेले, लेकिन उन्होंने शुरूआती मैच में अच्छी गेंदबाजी की।
U-19 World Cup: फिर छाए हरियाणवी, रोहतक के निशांत ने संभाली पारी, हिसार के दिनेश बने फिनिशर, गर्व पर भी सभी को 'गर्व'
ओलंपिक में अपना दम दिखाने के बाद अब क्रिकेट में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से हरियाणा के तीन खिलाड़ियों ने भी देश का प्रतिनिधित्व किया।
हिसार में खुशी का माहौल, रंग-गुलाल के साथ मनाया जश्न
भारत के वर्ल्डकप जीतने व दिनेश बाना की शानदार बेटिंग के बाद हिसार में जश्न का माहौल है। वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारतीय टीम में शामिल हरियाणा के हिसार के दिनेश बाना का मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। देर रात तक घर के बाहर बड़ी स्क्रीन पर परिवार वाले मैच देखते रहे। भारत की जीत के बाद सभी लोग खुशी से झूम उठे। फाइनल मैच में दिनेश ने छक्का मारकर देश को जीत दिलाई। रविवार को भी परिवार वालों ने व शहर वासियों ने रंग-गुलाल लगाकर जश्न मनाया। घर पर बधाई देने वालों तांता लगा रहा।
सचिन तेंदुलकर हैं दिनेश बाना के आदर्श
दिनेश के कोच रणवीर का कहना है कि दिनेश पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता है। दिनेश वर्ष 2012 से उनके पास सेंट सोफिया स्पोर्ट्स एकेडमी में अभ्यास कर रहा है। शनिवार को दिनेश का मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही।
हिसार में स्क्रीन पर मैच देखते परिजन व अन्य लोग।
हवलदार पिता बनाना चाहते थे इंजीनियर, दिनेश बना जूनियर धोनी
दिनेश के पिता महाबीर हरियाणा पुलिस में हवलदार हैं, जबकि मां दर्शना गृहिणी है। उनका सपना था कि बेटा इंजीनियर बने। इसके लिए वह उसे पढ़ाई करने पर ज्यादा फोकस करते थे, लेकिन दिनेश की इच्छा क्रिकेट खेलने की थी। उसे खेलने का मौका दिया तो बेटे की मेहनत भी रंग लाई। दिनेश ने जूनियर क्रिकेट का महेंद्र सिंह धोनी बन टीम को फाइनल तक पहुंचाने में सहयोग किया और फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर टीम को विजय दिलाई।
निशांत को मुक्केबाज बनाना चाहता था परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निशांत को परिवार वाले निशांत को मुक्केबाज बनाना चाहते थे, लेकिन उनका शौक क्रिकेट खेनले का था। पिता सुनील और माता वंदना ने बताया कि क्रिकेट को लेकर निशांत के अंदर इतना जुनून है कि वह हर वक्त क्रिकेट के बारे में ही सोचता रहता है और क्रिकेट को ही जीता है। निशांत के पिता सुनील निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और मां वंदना स्कूल टीचर हैं। निशांत की रुचि को देखते हुए परिवार ने उसका स्थानीय क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन करा दिया। निशांत की उपलब्धि से पूरा परिवार खुश है। परिवार वालों ने टीम की जीत पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
भिवानी को मिनी क्यूबा और खेल नगरी जैसी उपाधियां भी मिली हैं। अब नई उपलब्धि हासिल की है भिवानी के बेटे गर्व सांगवान ने। अपने नाम को सार्थक करते हुए उन्होंने पूरे देश को गौरवांवित किया है। वेस्ट इंडीज में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में गर्व सांगवान भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे। 20 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में गर्व सांगवान ने दो विकेट भी हासिल किए।
अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गर्व सांगवान के घर जीत का जश्न है। अड़ोस पड़ोस के लोग व खेल प्रेमी बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। पिता अनिल सांगवान और माता विनिता ने मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया। गर्व के पिता अनिल सांगवान वकील हैं और मां विनीता सांगवान अध्यापिका हैं। उनके साथ-साथ ताऊ पप्पू सांगवान और ताई नीरा सांगवान भी अपने बेटे की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे। सभी ने गर्व के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन और रणबीर महिन्द्रा व उनके बेटे अनिरुद्ध चौधरी का आभार जताया है।
पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं: कोच मिढ़ा
गर्व सांगवान के कोच दर्शन मिढा ने कहा कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। 10 साल पहले जब गर्व ने स्टेडियम में अभ्यास करना शुरू किया था तब ही अनुमान हो गया था कि एक दिन वह देश का नाम जरूर रोशन करेगा। कोच ने कहा कि गर्व सांगवान बेहतरीन खिलाड़ी है। अब उम्मीद है कि आईपीएल की सीनियर टीम में शामिल होकर वह अपनी प्रतिभा से देश का नाम फिर रोशन करेगा।
उपायुक्त ने भी गर्व को दी बधाई
भिवानी जिला उपायुक्त रिपुदमन सिंह ने भी गर्व सांगवान को बधाई दी है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि जिले के बेटे ने विश्वस्तर पर देश का नाम रोशन किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। साथ ही उम्मीद है कि आने वाले समय में भी वे लगातार देश का नाम रोशन करते रहेंगे।