{"_id":"68328ee93fb5a2a2ba060760","slug":"jyoti-malhotra-who-sponsored-jyoti-trips-to-pakistan-seven-travel-agencies-linked-to-spying-case-identified-2025-05-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jyoti Malhotra: लग्जरी होटल और हाईप्रोफाइल लोगों से मुलाकात; किसने स्पॉन्सर की ज्योति की पाकिस्तान यात्राएं?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jyoti Malhotra: लग्जरी होटल और हाईप्रोफाइल लोगों से मुलाकात; किसने स्पॉन्सर की ज्योति की पाकिस्तान यात्राएं?
अमर उजाला नेटवर्क, हिसार
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 25 May 2025 10:41 AM IST
सार
हिसार पुलिस जांच कर पता लगाएगी कि जासूसी के शक में गिरफ्तार ज्योति की पाकिस्तान यात्राएं किसने स्पॉन्सर की थी। जासूसी प्रकरण से जुड़ी सात ट्रैवल एजेंसियां चिन्हित की गई हैं।
विज्ञापन
jyoti malhotra youtuber
- फोटो : Insta @TravelWithJo
ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में जुटी हिसार पुलिस अब जांच का दायरा बढ़ाएगी। पुलिस ज्योति मल्होत्रा की यात्रा को स्पांसर करने वाली कंपनियों से भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने सात ट्रैवल एजेंसियों को चिन्हित किया है, जो अलग-अलग राज्यों के अलावा पाकिस्तान भी कार्य कर रही हैं।
Trending Videos
jyoti malhotra youtuber
- फोटो : Insta @TravelWithJo
इन सबके बारे में तो पूछताछ चल ही रही है। अब ज्योति की यात्रा को स्पांसर करने वाली ट्रैवल एजेंसियों से भी पूछताछ की जाएगी। ज्योति से भी पूछा जाएगा कि उसे ट्रैवल एजेंसी से किसने मिलाया। ट्रैवल एजेंसी किस आधार पर उसकी यात्रा के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
jyoti malhotra youtuber
- फोटो : Insta @TravelWithJo
ट्रैवल एजेंसी की यात्रा को स्पांसर करने की क्या नीति है?
जासूसी प्रकरण से जुड़े दूसरे व्लॉगर, यूट्यूबर की यात्रा की हिस्ट्री भी जुटाई जाएगी। ताकि पता चल सके कि ये सब लोग आपस में किस तरह कनेक्ट हैं। ट्रैवल एजेंसी की यात्रा को स्पांसर करने की क्या नीति है। हिसार पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने ऐसी सात ट्रैवल एजेंसियों की पहचान की है, जिन्होंने ज्योति को विदेश भेजने में मदद की थी।
जासूसी प्रकरण से जुड़े दूसरे व्लॉगर, यूट्यूबर की यात्रा की हिस्ट्री भी जुटाई जाएगी। ताकि पता चल सके कि ये सब लोग आपस में किस तरह कनेक्ट हैं। ट्रैवल एजेंसी की यात्रा को स्पांसर करने की क्या नीति है। हिसार पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने ऐसी सात ट्रैवल एजेंसियों की पहचान की है, जिन्होंने ज्योति को विदेश भेजने में मदद की थी।
पुलिस की गिरफ्त में ज्योति
- फोटो : Insta @TravelWithJo
क्या ये पैकेज सिर्फ ज्योति को ही दिए गए? क्या इन कंपनियों को किसी तीसरे पक्ष से पैसा मिल रहा था? क्या ये कंपनियां किसी सॉफ्ट स्पाइ नेटवर्क का हिस्सा हैं, आदि सवालों का जवाब तलाशा जाएगा। यह भी पता लगाया जाएगा कि चीन, बांग्लादेश ,पाकिस्तान की कितनी यात्राएं स्पांसर की गई, देश के विभिन्न प्रदेशों की यात्रा भी स्पांसर की गई थी या ज्योति खुद के पैसे खर्च कर गई।
विज्ञापन
Jyoti Malhotra
- फोटो : facebook @TravelWithJo
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब पुलिस के सवालों पर ज्योति नपा-तुला जवाब दे रही
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब पुलिस की एसआईटी भी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए हिसार पहुंची है। तीनों प्रदेशों की एसआईटी ने अपने सवालों की सूची सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने ज्योति से सवाल किए तो अधिकतर का नपे-तुले शब्दों में जवाब दिया है।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब पुलिस की एसआईटी भी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए हिसार पहुंची है। तीनों प्रदेशों की एसआईटी ने अपने सवालों की सूची सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने ज्योति से सवाल किए तो अधिकतर का नपे-तुले शब्दों में जवाब दिया है।