{"_id":"68354db35655a76ddf00a257","slug":"jyoti-malhotra-youtuber-12-tb-data-found-from-jyoti-laptop-and-mobile-the-court-sent-him-to-jail-2025-05-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jyoti Malhotra: ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल से मिला 12 टीबी डाटा, अदालत में सुनवाई के दौरान कुछ न बोली यूट्यूबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jyoti Malhotra: ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल से मिला 12 टीबी डाटा, अदालत में सुनवाई के दौरान कुछ न बोली यूट्यूबर
अमर उजाला नेटवर्क, हिसार
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 27 May 2025 11:11 AM IST
सार
जासूसी के शक में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से 12 टीबी डाटा मिला है। पुलिस ने रिमांड नहीं मांगा। कोर्ट में 10 मिनट तक सुनवाई चली। पुलिस ने डाटा विश्लेषण के लिए समय मांगा है।
विज्ञापन
Jyoti Malhotra
- फोटो : संवाद
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत को बताया कि ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल से 12 टेराबाइट (टीबी) डाटा मिला है, जिसके विश्लेषण के लिए समय चाहिए।
Trending Videos
jyoti malhotra youtuber
- फोटो : facebook @TravelWithJo
ज्योति ने नहीं किया निजी वकील
चार दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ज्योति को लेकर अदालत पहुंची। सरकार की ओर से अभियोजन विभाग के सहायक जिला न्यायवादी मंदीप बड़क ने पक्ष रखा। ज्योति मल्होत्रा ने निजी वकील नहीं किया। उसकी ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जोगमणि शर्मा, नितिन कुमार और दीपक कुमार ने पक्ष रखा।
चार दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ज्योति को लेकर अदालत पहुंची। सरकार की ओर से अभियोजन विभाग के सहायक जिला न्यायवादी मंदीप बड़क ने पक्ष रखा। ज्योति मल्होत्रा ने निजी वकील नहीं किया। उसकी ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जोगमणि शर्मा, नितिन कुमार और दीपक कुमार ने पक्ष रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
jyoti malhotra youtuber
- फोटो : Insta @TravelWithJo
ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल से 12 टीबी डाटा मिला
जांच अधिकारी इंस्पेक्टर निर्मला ने अदालत को बताया कि ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल से 12 टीबी डाटा मिला है। इसकी विस्तृत जांच में समय लगेगा। इसलिए फिलहाल ज्योति को न्यायिक हिरासत में भेज सकते हैं। इसके बाद अदालत ने दूसरे पक्ष से कुछ नहीं पूछा। सुनवाई के दौरान ज्योति भी कुछ नहीं बोली। न ही उसकी पैरवी कर रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वकीलों ने कोई तर्क दिया।
जांच अधिकारी इंस्पेक्टर निर्मला ने अदालत को बताया कि ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल से 12 टीबी डाटा मिला है। इसकी विस्तृत जांच में समय लगेगा। इसलिए फिलहाल ज्योति को न्यायिक हिरासत में भेज सकते हैं। इसके बाद अदालत ने दूसरे पक्ष से कुछ नहीं पूछा। सुनवाई के दौरान ज्योति भी कुछ नहीं बोली। न ही उसकी पैरवी कर रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वकीलों ने कोई तर्क दिया।
jyoti malhotra youtuber
- फोटो : Insta @TravelWithJo
अदालत परिसर के गेट बंद किए
ज्योति मल्होत्रा को पेश किए जाने के मद्देनजर मीडियाकर्मी सुबह 9 बजे से अदालत के बाहर डटे थे। पुलिस करीब साढ़े तीन बजे ज्योति को निजी स्काॅर्पियो में लेकर आई। गाड़ी के अदालत परिसर के अंदर जाते ही पुलिस ने गेट बंद कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
ज्योति मल्होत्रा को पेश किए जाने के मद्देनजर मीडियाकर्मी सुबह 9 बजे से अदालत के बाहर डटे थे। पुलिस करीब साढ़े तीन बजे ज्योति को निजी स्काॅर्पियो में लेकर आई। गाड़ी के अदालत परिसर के अंदर जाते ही पुलिस ने गेट बंद कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
विज्ञापन
jyoti malhotra
- फोटो : सोशल मीडिया
तीसरी बार अदालत में पेश किया
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद ज्योति के तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए करनाल की मधुबन लैब भेजा था। ज्योति के चार बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। यह तीसरी बार है, जब ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद ज्योति के तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए करनाल की मधुबन लैब भेजा था। ज्योति के चार बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। यह तीसरी बार है, जब ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया गया।