सब्सक्राइब करें

'IPS पूरण ने की थी 50 करोड़ की डील': संदीप के खुलासे से हड़कंप, किसे जेल से निकालने के लिए मांगे इतने रुपये?

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक। Published by: विकास कुमार Updated Tue, 14 Oct 2025 09:45 PM IST
सार

पुलिस को मिले सुसाइड नोट में जातिवाद और भ्रष्टाचार की लड़ाई में संदीप कुमार ने खुद की शहादत को पहेली बताया है। कहा, एडीजीपी वाई पूरण कुमार जब से आईजी रोहतक बनाए गए थे, तभी से जातिवाद और भ्रष्टाचार कर रहे थे। नोट में तमाम आईएएस को भ्रष्ट बताते हुए रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया को ईमानदार अफसर कहा गया है।

विज्ञापन
ASI Sandeep alleged IPS Puran struck deal worth Rs 50 crore to get Rao Indrajit out of jail
एएसआई संदीप कुमार सुसाइड केस - फोटो : अमर उजाला

एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनर रहे गनर सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर (42) ने मंगलवार दोपहर सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मौके से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इस नोट और इससे पहले बनाए गए वीडियो संदेश में संदीप ने एडीजीपी पूरण कुमार को भ्रष्ट अधिकारी बताया। कहा, भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तारी के डर से ही पूरण कुमार ने खुदकुशी की थी।

Trending Videos
ASI Sandeep alleged IPS Puran struck deal worth Rs 50 crore to get Rao Indrajit out of jail
एएसआई संदीप का जींद में पुश्तैनी मकान - फोटो : संवाद

पांच बहनों में इकलौते भाई थे संदीप
जींद के जुलाना निवासी संदीप लाठर रोहतक के सुखपुरा चौक स्थित पुलिस क्वार्टर में मां इंद्रावती, पत्नी संतोष और तीन बच्चों (प्रतिभा, रूपक व विहान) के साथ रहते थे। पांच बहनों में वे इकलौते भाई थे। संदीप मंगलवार पूर्वाह्न सादे कपड़ों में रोहतक जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव लाढ़ौत में अपने मामा व पूर्व सरपंच बलवान के खेत में पहुंचे थे। यहीं पहली मंजिल पर बने कमरे (कोठड़े) में दोपहर करीब एक बजे सर्विस पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

विज्ञापन
विज्ञापन
ASI Sandeep alleged IPS Puran struck deal worth Rs 50 crore to get Rao Indrajit out of jail
एएसआई संदीप कुमार और प्रवासी मजदूर जिलेदार - फोटो : संवाद

जिलेदार ने दी जानकारी
गोली की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे यूपी के बहराइच जिले के गांव बख्तावपुरा निवासी जिलेदार दौड़ते हुए वहां पहुंचे। जिलेदार ने बताया कि संदीप के कनपटी से खून की बौछार निकल रही थी। इसकी सूचना तुरंत ही अपने मालिक के बेटे अजीत को फोन करके दी। अजीत ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

ASI Sandeep alleged IPS Puran struck deal worth Rs 50 crore to get Rao Indrajit out of jail
पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट - फोटो : संवाद

मरने से पहले लिखा चार पेज का सुसाइड नोट
एएसआई के सुसाइड करने की खबर पाते ही एसपी सुरेंद्र कुमार भौरिया समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। करीब तीन घंटे तक टीम ने जांच की। एसपी ने बताया कि मौके से चार पेज का एक पत्र मिला है। हालांकि, इसके आगे उन्होंने जांच का विषय बता दिया।

विज्ञापन
ASI Sandeep alleged IPS Puran struck deal worth Rs 50 crore to get Rao Indrajit out of jail
एएसआई संदीप ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो - फोटो : संवाद

एडीजीपी वाई पूरण कुमार भ्रष्टाचार कर रहे थे
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में जातिवाद और भ्रष्टाचार की लड़ाई में संदीप कुमार ने खुद की शहादत को पहेली बताया है। कहा, एडीजीपी वाई पूरण कुमार जब से आईजी रोहतक बनाए गए थे, तभी से जातिवाद और भ्रष्टाचार कर रहे थे। नोट में तमाम आईएएस को भ्रष्ट बताते हुए रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया को ईमानदार अफसर कहा गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed