एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनर रहे गनर सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर (42) ने मंगलवार दोपहर सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मौके से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इस नोट और इससे पहले बनाए गए वीडियो संदेश में संदीप ने एडीजीपी पूरण कुमार को भ्रष्ट अधिकारी बताया। कहा, भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तारी के डर से ही पूरण कुमार ने खुदकुशी की थी।
'IPS पूरण ने की थी 50 करोड़ की डील': संदीप के खुलासे से हड़कंप, किसे जेल से निकालने के लिए मांगे इतने रुपये?
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक।
Published by: विकास कुमार
Updated Tue, 14 Oct 2025 09:45 PM IST
सार
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में जातिवाद और भ्रष्टाचार की लड़ाई में संदीप कुमार ने खुद की शहादत को पहेली बताया है। कहा, एडीजीपी वाई पूरण कुमार जब से आईजी रोहतक बनाए गए थे, तभी से जातिवाद और भ्रष्टाचार कर रहे थे। नोट में तमाम आईएएस को भ्रष्ट बताते हुए रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया को ईमानदार अफसर कहा गया है।
विज्ञापन
