सब्सक्राइब करें

हार्दिक की मौत पर छलका पिता का दर्द: बेटा कहता था- देश का नाम रोशन करना है, लोग कहेंगे ये हार्दिक के पापा हैं

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 27 Nov 2025 06:10 AM IST
सार

पिता संदीप ने कहा, बेटा हार्दिक रोजाना 10 घंटे प्रैक्टिस करता था। वह बास्केटबॉल का शानदार खिलाड़ी था। बेटा देश के लिए खेलना चाहता था। कहता था अपने साथियों को भी आगे लेकर जाऊंगा।

विज्ञापन
Hardik rathee s father s pain spilled over his death
बॉस्केटबाल खिलाड़ी हार्दिक के पिता संदीप - फोटो : अमर उजाला

नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक की मौत से पिता संदीप बुरी तरह टूट चुके हैं। बुधवार को बेटे की मौत पर सांत्वना देने जब लोग घर पहुंचे तो उनका दर्द छलक आया। बोले, बेटा कहता था जो कोई नहीं कर पाया वह करके दिखाऊंगा। आपका नाम रोशन करूंगा। ऐसी जगह लेकर जाऊंगा कि पूरा देश कहेगा ये हार्दिक के पापा हैं।

Trending Videos
Hardik rathee s father s pain spilled over his death
अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी की पोल गिरने से मौत - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

लाखनमाजरा निवासी संदीप ने कहा, बेटा हार्दिक रोजाना 10 घंटे प्रैक्टिस करता था। वह बास्केटबॉल का शानदार खिलाड़ी था। बेटा देश के लिए खेलना चाहता था। कहता था अपने साथियों को भी आगे लेकर जाऊंगा। बेटा नहीं, मेरी तो जिंदगी ही चली गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Hardik rathee s father s pain spilled over his death
अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी की पोल गिरने से मौत - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

स्टेडियम में मरम्मत की मांग को लेकर सीएम से मिले थे खिलाड़ी
लाखनमाजरा स्थित स्टेडियम में 500 खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं। ये खिलाड़ी दो साल से खेल विभाग के अधिकारियों से मैदान व उपकरण ठीक करने की मांग कर रहे थे लेकिन किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। हार्दिक के कोच मोहित कुमार ने बताया कि तीन माह पहले स्टेडियम में मेंटेनेंस की मांग को लेकर सीएम नायब सैनी से भी मिले थे। करीब दो माह पहले जेई ने भी दौरा किया था लेकिन काम नहीं हुआ।

Hardik rathee s father s pain spilled over his death
अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी की पोल गिरने से मौत - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बहादुरगढ़ में जिम्मेदार स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग ने झाड़ा पल्ला
श्रीरामा भारती पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र व बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन की मौत के बाद खेल विभाग की नींद टूटी है। विभाग ने जांच के लिए आनन-फानन में कमेटी गठित कर दी है। 15 वर्षीय अमन रविवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे रेलवे रोड स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में अभ्यास के लिए गया था। बास्केटबॉल पोल टूटकर अमन के पेट पर गिरा था। अंदरूनी चोट लगने के कारण रोहतक पीजीआई में सोमवार को उसकी मौत हो गई थी।

विज्ञापन
Hardik rathee s father s pain spilled over his death
शाहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में गिरा पोल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

इधर, स्टेडियम की देख-रेख के लिए जिम्मेदार सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल मंजू रानी ने इतना बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है लेकिन पत्र में क्या लिखा है यह जानकारी नहीं दी। बीईओ शेर सिंह ने भी कहा कि उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। वहीं, जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने कहा कि बास्केटबॉल पोल काफी पुराने हैं। इन्हें बदलने का समय काफी पहले निकल चुका था। अब पूरे मामले की जांच और खेल उपकरणों में सुधार के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें बास्केटबॉल कोच और स्टेडियम के इंचार्ज को भी शामिल किया गया है। सभी खराब और खतरनाक हो चुके उपकरण बदले जाएंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed