जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
आज के मजेदार जोक्स: जब बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला..., पढ़िए धमाकेदार चुटकुले
सास - बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है।
उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना।
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू - कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं।
डॉक्टर - तुमने आने में देर कर दी।
पप्पू - क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो।
चिंटू - मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है।
मिंटू - ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा।
हम तो किरायेदार हैं।
रोहन और मोहन बात कर रहे थे...
रोहन - मेरा बॉस सबको परेशान करता था.
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से एक चॉकलेट रख दी और एक पर्ची
डाल दी।
पर्ची में लिखा था - 'जानू दोनों तुम ही खाना,
उस पागल को मत देना।' आज बॉस लंगड़ाते
हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ
था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था।